उत्तराखंडदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिरूद्रपुर

समाजसेवी भारत भूषण चुघ ने जिलाधिकारी नितिन भदौरिया से मुलाकात कर जन समस्याओं के समाधान हेतु सौंपा ज्ञापन

Social worker Bharat Bhushan Chugh met District Magistrate Nitin Bhadoria and submitted a memorandum for the solution of public problems.

ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर

रुद्रपुर…बीती सायं जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक एवं काशीपुर जिला सहप्रभारी भारत भूषण चुघ ने जिलाधिकारी नितिन भदौरिया से मुलाकात कर जन समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में शहर की दो प्रमुख सड़कों की बदहाल स्थिति पर तत्काल मरम्मत की मांग की गई।

चुघ ने बताया कि भूरारानी रोड से शांति विहार रेलवे पटरी के साथ-साथ रिंग रोड होते हुए छतरपुर तक का मार्ग पूरी तरह जर्जर हो चुका है। सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे होने से लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। कई बार स्कूल बसों के फंसने और पलटने की घटनाएं भी हो चुकी हैं। इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों नागरिक गुजरते हैं और सड़क की दुर्दशा के कारण उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

इसी प्रकार काशीपुर रोड से बिंदुखेड़ा तक का मार्ग भी लंबे समय से खराब स्थिति में है। चुग ने बताया कि इस क्षेत्र में कई नई कॉलोनियां बस चुकी हैं और यह मार्ग ग्रामीण इलाकों को शहर से जोड़ने वाला मुख्य रास्ता है। सड़क पर दो से तीन फीट तक गहरे खड्डे बन गए हैं, जिससे बच्चों की स्कूल बसों, किसानों और आम नागरिकों का आवागमन खतरे में पड़ गया है। यह मार्ग शहर को हाईवे से जोड़ता है, लेकिन इसकी स्थिति जिले में सबसे खराब सड़कों में से एक है।

जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने ज्ञापन पर संज्ञान लेते हुए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधीक्षण अभियंता अनिल पांगती को दोनों मार्गों का तत्काल निरीक्षण करने और जल्द मरम्मत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्रवासियों में उम्मीद जगी है कि जल्द ही इन सड़कों की स्थिति सुधरेगी।

Anita Pal

Related Articles

Back to top button