अपराधउत्तराखंडब्रेकिंग न्यूज़रूद्रपुर

किराने की दुकान से दो चोरों ने झपटा मोबाइल,पकड़े गए मोबाइल चोर समाजसेवी बलजीत सिंह गाबा ने पुलिस को किया सम्मानित

Two thieves snatched a mobile phone from a grocery store, the mobile thieves were caught, social worker Baljeet Singh Gaba honored the police.

ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर

लालपुर…लालपुर में बाजार में आज सुबह एक किराने की दुकान से दो चोरों ने मोबाइल झपट लिया। और मुंह लपेटकर भाग गए। समाजसेवी बलजीत सिंह गाबा जी के एक फोन पर कोतवाली किच्छा से लालपुर चौकी इंचार्ज बसंत कुमार जी तुरंत मौके पर पहुंचे।

और लालपुर की सभी दुकानों के सीसीटीवी कैमरे चेक किया और लगातार प्रयास किया और इन्होंने एक ही दिन में लालपुर से ऑटो पर बैठकर भेज व्यक्ति को शिक्षा में पहुंचा।

और किच्छा में जहां उन्होंने मोबाइल बेचा था उस दुकानदार को भी पकड़ लिया। लालपुर पुलिस की टीम में चौकी इंचार्ज बसंत कुमार जी और मदन नाथ जी और उनके साथ सभी साथी थे।

समाजसेवी बलजीत सिंह गाबा गुरमीत सिंह गाबा गुरिंदर सिंह सर प्रीत सिंहगोपाल मंडल अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिट्टू भाई। इकबाल सिंह गुरुदयाल सिंह छीना अजीत कुमार साक्षी तिवारी सभी लोगों ने लालपुर पहुंचकर फूल मालाओं से स्वागत किया। और उत्तराखंड पुलिस मित्र पुलिस है यह कहकर धन्यवाद किया।

Anita Pal

Related Articles

Back to top button