श्री बाबा अमरनाथ सेवा मंडल रमपुरा के द्वारा दुर्गा माता मन्दिर में बाबा बर्फानी विशाल जागरण का किया गया आयोजन
A huge Baba Barfani Jagran was organised at Durga Mata Temple by Shri Baba Amarnath Seva Mandal Rampura.


ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर
रुद्रपुर। श्री बाबा अमरनाथ सेवा मंडल रमपुरा के द्वारा रम्पुरा में सोनिया होटल के पास दुर्गा माता मन्दिर में बाबा बर्फानी विशाल जागरण का आयोजन किया गया।

जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक व काशीपुर जिला प्रभारी भारत भूषण चुघ ने पूजा अर्चना कर दरबार मे मत्था टेका व नगर की खुशहाली की प्रार्थना की, उसके उपरान्त जागरण में भजन गायकों ने अमृतमयी भजनों की धारा में मौजूद श्रद्धालुओं को रात भर झूमने को मजबूर कर दिया ।

कलाकारों ने सुंदर-सुंदर झाकियां प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। जागरण के उपरांत मौजूद श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।इस अवसर पर आयोजकों द्वारा श्री चुघ को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि बाबा की भक्ति हमें मानवता, सेवा और त्याग का संदेश देती है। इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से समाज में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। श्री मंडल द्वारा किया गया यह आयोजन सराहनीय है,

जो लोगों को भक्ति से जोड़ने और आध्यात्मिक दिशा देने का कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों के माध्यम से समाज में एकता, प्रेम और भाईचारे को मजबूती मिलती है, और युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति से जोड़ने में ऐसे संकीर्तन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आयोजक मंडल के 40 युवाओं ने कड़ी मेहनत और मशक्कत के साथ विशाल बर्फ का शिवलिंग स्थापित किया। जिसमें लगभग 40 बर्फ की सिल्लियों का उपयोग किया गया और यह शिवलिंग लगभग 20 फीट ऊंचा बनाया गया। जिसकी अलौकिकता और भव्यता देखते ही बनती थी।इस दौरान दानपुर के ग्राम प्रधान मनदीप वर्मा,सतीश कोली, रोहित, राजेश,अजय, बंटी, दर्शन कोली, नंद गोपाल कोली, अर्जुन पासवान, अशोक वाल्मीकि,अरुण, सचिन, सुनील, ओमप्रकाश, नरेश, प्रीतम,पवन आदि मौजूद थे।
Subscribe to my channel


