उत्तराखंडदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़रूद्रपुर

पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने सुभाष कॉलोनी और प्रीत विहार में आयोजित मां भगवती जागरण कार्यक्रमों में की शिरकत

Former MLA Rajkumar Thukral participated in the Maa Bhagwati Jagran programs organized in Subhash Colony and Preet Vihar.

ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर

रुद्रपुर। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने शनिवार रात्रि को सुभाष कॉलोनी वार्ड नंबर 29 स्थित श्री मनोकामना वैष्णो मंदिर और वार्ड नंबर 25 प्रीत विहार में आयोजित मां भगवती जागरण कार्यक्रमों में शिरकत की।

उन्होंने मां के चरणों में हाजिरी लगाकर सभी के सुख-समृद्धि की कामना की।* जागरण में भजन गायकों की मधुर प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। देर रात तक चले कार्यक्रम में माहौल भक्तिमय बना रहा। आयोजकों की ओर से पूर्व विधायक ठुकराल का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। इस मौके पर श्री ठुकराल ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में सामूहिक आस्था और सांस्कृतिक एकता को बल मिलता है। उन्होंने आयोजकों और क्षेत्रवासियों को भव्य आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।

सुभाष कॉलोनी में समाजसेवी संजय ठुकराल, गगन ग्रोवर, मंदिर कमेटी अध्यक्ष कमल पाल, अमन पाल, अजय पाल, प्रदीप पाल, जोगा सिंह, जितेंद्र कुमार, सुंदरम रस्तोगी, चंद्रपाल, हरेंद्र पाल, मदनपाल, सतपाल, विमल पाल, अरविंद मिश्रा, चमन लाल, वेद प्रकाश मौर्य, आकाश,

पवन पाल, बबलू पाल, राजदीप पाल, राहुल पाल, सूरज आर्या, विकास पाल, महेंद्र पाल, प्रमोद प्रजापति, हुकुम पाल, प्रिंस शर्मा, रमेश ठाकुर, रमन पाल, गौरव पाल, सहदेव पाल, नकुल, संजय पाल, सुरेश पाल, सचिन पाल, अलेश अग्रवाल, नितिन पाल, सनी गिल, अनु गिल, लाइट वाले शर्मा, बिट्टू, गुड्डू, अनुज आदि मौजूद रहे। जबकि प्रीत विहार जागरण में बालक राम मौर्य, प्रेमपाल मौर्य, संजय ठुकराल, गगन ग्रोवर, राजेश मौर्य, आकाश, अनमोल, विक्की मौर्य, राजू गुप्ता, अमन ठाकुर, अकाश सिंह, संकेत ठाकुर, अमित गंगवार, दीपक गुप्ता, विकास गंगवार, मनोज शर्मा, करन, वंश सागर, रजत सागर, राम सागर, राजकुमार कोली, योगेश सागर, राहुल गुप्ता, भानु सागर, अर्जुन मौर्य, मोंटु सागर, अमन देवल, राहुल कोली, हर्ष गंगवार आदि मौजूद थे।

Anita Pal

Related Articles

Back to top button