LIVE TVअपराधजम्मू कश्मीरपुंछब्रेकिंग न्यूज़
पुंछ पुलिस ने चोरी का मामला सुलझाया, सोने के जेवरात व नकदी बरामद

ब्यूरो चीफ राजेश कुमार, पुंछ
पुंछ, 04 अक्टूबर 2025
पुंछ पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए सोने के आभूषण और नकदी सहित लगभग 7 लाख रुपये की संपत्ति बरामद कर ली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 27 सितंबर 2025 को देवेंद्र सिंह पुत्र स्व. जीत सिंह निवासी गुलाड़, मेंढर ने थाना मेंढर में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके घर से अज्ञात चोरों ने 12 तोला सोना और 20,000 रुपये नकद चोरी कर लिया है। इस संबंध में थाना मेंढर में FIR संख्या 181/2025 धारा 331(3)/305 BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
जांच के दौरान कई संदिग्धों से पूछताछ की गई। गहन पूछताछ में आरोपी अब्बास खान पुत्र मोहम्मद अयूब निवासी पोथा, सुरनकोट ने अपराध स्वीकार किया। उसकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने चोरी की गई संपत्ति यानी सोने के जेवर और नकदी, जिसकी कीमत करीब 7 लाख रुपये है, बरामद कर ली।
तेजी से की गई कार्रवाई के चलते पुलिस ने न सिर्फ चोरी की संपत्ति बरामद की बल्कि आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया।
यह कार्रवाई थाना मेंढर की पुलिस टीम ने SDPO मेंढर की देखरेख और SSP पुंछ श्री शफकत हुसैन, JKPS के समग्र पर्यवेक्षण में अंजाम दी।
जिला पुलिस पुंछ ने दोहराया है कि वह नागरिकों के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा तथा अपराधियों को न्याय के कटघरे में खड़ा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
Subscribe to my channel


