LIVE TVअपराधबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

पुलिस थाना पूगल की बड़ी कार्यवाही : एनडीपीएस एक्ट में वांछित आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर से डॉ राम दयाल भाटी

 

बीकानेर।

अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना पूगल को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में लंबे समय से फरार चल रहे वांछित आरोपी सतनाम सिंह (पुत्र नछत्र सिंह, जाति जटसिख, उम्र 53 वर्ष, निवासी अलीकां, जिला सिरसा हरियाणा) को गिरफ्तार किया है।

यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज श्री हेमंत शर्मा (आईपीएस) एवं पुलिस अधीक्षक बीकानेर श्री कावेंद्र सिंह सागर (आईपीएस) के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री कैलाश सिंह सांदू (आरपीएस) और वृत्ताधिकारी खाजूवाला श्री अमरजीत चावला (आरपीएस) की निकट सुपरविजन में की गई।

घटना का विवरण

27 अक्टूबर 2023 को तत्कालीन थाना प्रभारी पूगल श्री रवि कुमार की टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप वाहन (HR74A4958) से 34.200 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया था। इस प्रकरण में आरोपी जगासिंह और मुख्तियार सिंह को गिरफ्तार किया गया था तथा मुकदमा संख्या 192/2023 धारा 8/15, 25, 29 एनडीपीएस एक्ट दर्ज किया गया था। जांच के दौरान सामने आया कि उक्त वाहन सतनाम सिंह की थी और उसने ही आरोपियों को अवैध मादक पदार्थों के परिवहन के लिए गाड़ी उपलब्ध करवाई थी।

मुकदमा दर्ज होने के बाद से सतनाम सिंह फरार हो गया और अपना मोबाइल बंद कर लिया। आरोपी लंबे समय से गिरफ्तारी से बचता रहा, लेकिन आज दिनांक 03 अक्टूबर 2025 को थाना पूगल पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया।

गिरफ्तारी टीम

अनिल कुमार (पु.नि.) कार्यवाहक थानाधिकारी

धर्माराम (हेडकॉन्स्टेबल)

बजरंग लाल (कॉन्स्टेबल)

सुशील कुमार (कॉन्स्टेबल)

पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ जारी है और उससे अन्य नेटवर्क एवं तस्करी के कनेक्शन का खुलासा होने की संभावना है।

 

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Related Articles

Back to top button