LIVE TVअपराधबीकानेरराजस्थान

बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही – जमीन धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

बीकानेर से डॉ राम दयाल भाटी

 

बीकानेर। पुलिस थाना सदर की टीम ने जमीन की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन की खरीद-फरोख्त कर लाखों रुपये हड़प चुके हैं।

मामला प्रकरण संख्या 96/2025 से जुड़ा है, जिसे परिवादी भूपेंद्र सिंह ने दिनांक 26 मार्च 2025 को थाना सदर बीकानेर में दर्ज कराया था। जांच के दौरान सामने आया कि आरोपियों ने कुटरचित दस्तावेज तैयार कर परिवादी की जमीन को फर्जी आधार कार्ड व पहचान पत्र बनाकर किसी और व्यक्ति के नाम बेच दिया।

पुलिस जांच से पता चला कि आरोपीगण लंबे समय से बीकानेर क्षेत्र में खाली पड़ी जमीनों को टारगेट करते थे। ये लोग ऑनलाइन जमाबंदी निकालकर जमीन मालिकों की पहचान के फर्जी दस्तावेज बनाते और फिर पंजीयन अधिकारी के समक्ष जमीन की रजिस्ट्री करवा देते थे। इस तरह अब तक कई घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है, जिनके संबंध में विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं।

आज भी आरोपी एक और बड़ी धोखाधड़ी की फिराक में बीकानेर पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें धर दबोचा।

गिरफ्तार आरोपी

1. महावीर प्रसाद उर्फ मनोज शर्मा पुत्र बेगराज, जाति ब्राह्मण (पारीक), उम्र 40 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 1, जोधावाला बास, रावतसर, जिला हनुमानगढ़।

2. महेन्द्र सिंह पुत्र मुख्तियार सिंह, जाति रायसिख, उम्र 70 वर्ष, निवासी नमोली सुरजपुर, जिला गौतम बुद्ध नगर (उत्तर प्रदेश)।

कार्रवाई करने वाली टीम

श्री दिगपाल सिंह (थानाधिकारी, सदर बीकानेर)

श्री तनेराव सिंह (सउनि, सदर बीकानेर)

श्री भागीरथ (कानि 716)

श्री अभिषेक (कानि 314)

श्री बाबू सिंह (कानि 1775)

पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और इनके पुराने मामलों की भी गहन जांच की जाएगी।

 

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Related Articles

Back to top button