LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखीमपुर खीरी
खीरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: महिलाओं से अश्लील फब्तियां कसने वाला युवक गिरफ्तार

रिपोर्ट डॉक्टर संजय पांडेय मोबाइल नंबर 7376 326175
लखीमपुर खीरी, 02 अक्टूबर 2025।
मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन सख़्त नजर आ रहा है। इसी क्रम में थाना कोतवाली सदर की एंटी-रोमियो टीम ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो राह चलती लड़कियों और महिलाओं पर अश्लील फब्तियां कसता था और उनका मोबाइल नंबर मांगता था।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजीव शुक्ला पुत्र सोमदत्त शुक्ला निवासी ग्राम बरखेड़ा, थाना फरधान, जनपद खीरी (उम्र लगभग 34 वर्ष) के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली सदर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक खीरी श्री संकल्प शर्मा के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी सदर के मार्गदर्शन में की गई।
👉 गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
म0उ0नि0 स्नेहा मौर्या, कोतवाली सदर
हे0का0 रामभवन, कोतवाली सदर
हे0का0 राम नरेश, कोतवाली सदर
म0का0 प्रिया, कोतवाली सदर
मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत पुलिस का यह प्रयास महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Subscribe to my channel


