अपराधउत्तराखंडब्रेकिंग न्यूज़

एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी,22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार,लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध

Under the guidance of SSP Nainital, Nainital Police achieved success; two notorious thieves were arrested with 22 tola gold jewellery; they had broken into houses in Lalkuan and Mukhani.

ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर

लालकुआं,मुखानी…वादी मनोज पाठक पुत्र देवीदत पाठक निवासी इंदिरा कॉलोनी सेक्टर 4 मेहरा गांव लोहारिया साल तल्ला कटघरिया ने थाना मुखानी में आकर एक तहरीर दी गयी कि किसी अज्ञात चोर द्वारा उनके घर का ताला तोडकर जेवरात व ₹20000 चोरी किये गये है। वादी की तहरीर के आधार पर थाना मखानी पर मुकदमा एफ. आई. आर न0 69/25 धारा 331(3) बी.एन.एस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 मनोज अधिकारी के सुपुर्द की गयी।

*पुलिस कार्यवाही -*

चोरी के उक्त मामले की गम्भीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सम्बन्धित अधिकारियो को चोरी के अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी के सख्त दिशा निर्देश दिये गये, जिस क्रम मे एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र द्वारा सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक लालकुआं बृजमोहन सिंह राणा व थानाध्यक्ष मुखानी दिनेश जोशी के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया। टीमो द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया व मुखबिर मामूर किए गए, जिससे प्रकाश में आया कि जिन अज्ञात चोरों द्वारा थाना मुखानी में चोरी की गई है, उन्ही चोरों द्वारा कोतवाली लालकुआं में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। उक्त अज्ञात अभियुक्तो के विरूद्ध *कोतवाली लालकुआं में भी Fir no. 89/25 धारा 331 (4)/305 ए बनाम अज्ञात पंजीकृत* किया गया तथा विवेचना उपनिरीक्षक श्री सोमेंद्र सिंह द्वारा संपादित की जा रही हैं। पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरो के अवलोकन व मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त गणो को *काली मंदिर पुल गदरपुर के पास* से गिरफ्तार किया गया।

*पूछताछ अभियुक्त:–* पूछताछ करने पर एक व्यक्ति द्वारा अपना नाम *आबिद हुसैन पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी डोंग पुरी थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 38 वर्ष* तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम *राजवीर सिंह पुत्र शंकर सिंह निवासी डोंग पुरी थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 28 वर्ष* बताया। आबिद हुसैन के कब्जे से दो पीली धातु के झुमके व एक पीली धातु का पेंडल बरामद हुआ तथा दूसरे व्यक्ति राजवीर सिंह के पास से एक पीली धातु की गले की चेन बरामद हुई। दोनों व्यक्तियों से शक्ति से पूछताछ करने पर दोनों द्वारा बताया गया कि हम दोनों नशे के आदी है और यह माल स्मैक खरीदने के लिए किच्छा रेलवे पटरी पर लेकर जा रहे थे सोना लेकर वह हमें 15-20 दिन के हिसाब से स्मैक दे देते हैं हमें उनके नाम पता कि कोई जानकारी नहीं है। बरामद माल के बारे में पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि कि हमने 5-6 महीने पहले हल्द्वानी और हल्दुचौड लालकुआं के बंद घरों में ताला तोड़कर चोरी की थी। बरामद माल के अतिरिक्त शेष माल के बारे में पूछने पर आबिद हुसैन उपरोक्त ने बताया कि चोरी करने के बाद मैंने कुछ माल स्मैक खरीदने में स्मैक बेचने वालों को बहेड़ी, किच्छा और बरेली में एक चलते-फिरते को दे दिया और उसके बाद बचा हुआ सारा माल काली मंदिर के पास बने पुल के नीचे पिलर मे छुपा दिया था। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगणों की निशानदेही पर चोरी का शेष माल बरामद किया गया।

*बरामद माल*

*1-* Fir no. 69/25 थाना मुखानी से संबंधित माल- एक अदद पीले धातु का गले का हार, एक अदद पीली धातु का गले का मंगलसूत्र, एक अदद नाक की नथ, दो अदद हाथ में पहने वाली पौची, 04 अदद हाथ के कंगन, 02 अदद कान के झुमके, 01 अदद मांगटीका मय चैन, 02 अदद पीली धातु की अंगूठी, 02 अदद सफेद धातु के सिक्के, 02 जोड़ी सफेद धातु के विछुए, 02 जोड़ी सफेद धातु की पायल *कुल- 14 तोला*

*2-* Fir no. 89/25 थाना लालकुआं से संबंधित माल- 01 अदद पीली धातु का गले का हार, 01 अदद पीली धातु का ब्रेसलेट, 01 पीली धातु का रानी हार, 01 अदद पीली धातु का हार, 01 अदद पीली धातु की नथ, एक अदद पीली धातु की गले की चेन. 01 अदद पीली धातु की गले की चेन, 01 अदद पीली धातु का पेंडल। *कुल-08 तोला*

*आपराधिक इतिहास-*

*अभियुक्त आबिद हुसैन के विरुद्ध निम्न अभियोग दर्ज है:–

*1-* एफ.आई.आर.न0-348/23 धारा 379/454 भादवि कोतवाली हल्द्वानी

*2-* एफ. आई. आर. न0-346/23 धारा 380/457/411 भादवि कोतवाली हल्द्वानी

*3-* एफ.आई.आर.न0-192/24 धारा 380/457 भादवि कोतवाली हल्द्वानी

*4.* एफ.आई.आर.न0-192/24 धारा 380/457 भादवि कोतवाली हल्द्वानी

*5.* एफ.आई.आर.न0-204/19 धारा धारा 379/454 भादवि (वनभूलपुरा)

*अन्य राज्यो व जिलो से आपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है।*

*पुलिस टीम-*

*1-* उप निरीक्षक दिनेश जोशी थानाध्यक्ष मुखानी

*2-* उप निरीक्षक मनोज अधिकारी प्रभारी चौकी क्वारच

*3-* उप निरीक्षक फिरोज आलम चौकी प्रभारी बैलपड़ाव

*4-* उप निरीक्षक सोमेंद्र सिंह लालकुआं

*5-* उप निरीक्षक राजेश जोशी SOG

*6-* हेड कांस्टेबल त्रिलोक लालकुआं

*7-* हे0 कानि० इसरार नबी सीसीटीवी।

*8-* कांस्टेबल रोहित मुखानौ

*9-* कांस्टेबल गुरमेज सिंह लालकुआं

*10-* कांस्टेबल उमेश गिरी लालकुआं

*11-* कांस्टेबल बलवंत सिंह मुखानी

*12-* कॉन्स्टेबल धीरज सुगड़ा मुखानी

*13-* कानि0 अनूप तिवारी-मुखानी

*14-* कानि0 सुरेश देवडी मुखानी

*15.* कानि0 चंद्रशेखर लालकुआं।

*16.* कानि0 मनीष शर्मा लालकुआं।

*17.* कानि0 दिलीप कुमार लालकुआं।

*नोट-* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा टीमो को उक्त सराहनीय कार्य हेतू 2500 रू0 का नगद पुरस्कार की घोषणा की गयी है।

 

 

Anita Pal

Related Articles

Back to top button