बाड़मेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
ट्रेलर ने 5 गायों को टक्कर मार कर कुचला, मौत:स्पीड ब्रेकर से बचने के लिए ले गया रॉग साइड, वाहन की तलाश जारी

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
*बाड़मेर*
पुलिस एनएचआई से बात कर डेंजर जॉन से सेफ्टी जॉन में कनवर्ट का प्रयास में जुटी।
नेशनल हाईवे 25 पर ट्रेलर ने 5 घायलों को टक्कर मारकर कुचल दिया। इससे सभी की मौत हो गई। घटना बालोतरा जिले के पचपदरा होटल कौशल के पास मंगलवार सुबह की है। सूचना मिलने पर पचपदरा पुलिस मय जाब्ता मौके पर पहुंचा। वहीं मरी गायों को हाईवे से हटाकर ट्रैफिक को सुचारू रूप से करवाया गया। वहीं पुलिस ने अज्ञात ट्रेलर की सीसीटीवी खंगाल कर तलाश कर रही है।
पचपदरा थानाधिकारी अचलाराम ढाका ने बताया- नेशनल हाईवे पचपदरा के पास बीच डिवाइडर है। एक तरफ स्पीड ब्रेकर बने हुए है। लेकिन दूसरी साइड में स्पीड ब्रेकर नहीं होने से वाहन ड्राइवर स्पीड ब्रेकर पार न करके राग साइड से निकलती है। उसी दौरान एक्सीडेंट हो जाता है। तीन दिन पहले भी हादसा इसी वजह से हुआ था। आज सुबह अज्ञात ट्रेलर था जिसकी तलाश कर रहे है। तेज गति से चलाते हुए वहां से निकला और 5-6 गायों को मार दिया।
*थानाधिकारी और नायब तहसीलदार पहुंचे मौके पर*
सूचना मिलने पर थानाधिकारी मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। नायब तहसीलदार गेनाराम मीणा, पचपदरा पटवारी श्याम पुनिया मौके पर पहुंचे। इस संबंध में उच्चाधिकारियों को सूचना दे दी है। इसके बाद एनएचआई से बात करके स्पीड ब्रेकर बनाने को कहा गया है। जोधपुर एनएचआई को इस संबंध में अवगत करवा दिया गया था। उन्होंने एनएचआई के अधिकारियों को भेजने का कहा है। दो दिन के अंदर ही सामने की तरफ ब्रेक बनाकर इस रोड को डेंजर जॉन से सेफ्टी जान में कनवर्ट का प्रयास किया जाएगा

Subscribe to my channel


