पन्नाब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार के निर्देश अनुसार जिला स्तरीय आधार कंट्रोल रूम किया स्थापित

लोकेशन=पन्ना।मध्य प्रदेश पन्ना

ब्यूरो चीफ=सुधीर अग्रवाल

कलेक्टर सुरेश कुमार के निर्देश पर पन्ना जिले में आम नागरिकों को आधार अपडेशन और नामांकन से संबंधित समस्याओं के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट स्थित जिला कंट्रोल रूम कक्ष क्रमांक 114 में जिला स्तरीय आधार कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। कंट्रोल रूम के माध्यम से आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी इत्यादि भी मिल सकेगी। आवेदक सुबह 10ः30 बजे से शाम 6 बजे तक आधार कार्ड नामांकन, अपडेशन, लिमिट क्रास की स्थिति में अपडेशन की प्रक्रिया इत्यादि तथा अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। आधार कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07732-252342 है। जिला कलेक्टर द्वारा कंट्रोल रूम के लिए अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी भी निर्धारित की गई है। सहायक ई- गवर्नेंस प्रबंधक आलोक सेन 8319754534 द्वारा आधार कंट्रोल रूम प्रभारी का दायित्व निर्वहन कर प्राप्त समस्याओं का निराकरण किया जाएगा, जबकि कंट्रोल रूम सुपरवाईजर लोकेन्द्र खरे 7000578070 द्वारा आधार कंट्रोल रूम में प्राप्त कॉल की जानकारी संकलित कर कंट्रोल रूम प्रभारी को सौंपने की कार्यवाही की जाएगी। नियुक्ति अधिकारी-कर्मचारी जिला ई-गवर्नेंस प्रबंधक पंकज शिवहरे के निर्देशन में कार्य संपादित करेंगे।

 

Sudhir Agrawal

Beauro Chief Panna Madhya Pradesh

Sudhir Agrawal

Beauro Chief Panna Madhya Pradesh

Related Articles

Back to top button