देशधर्मपन्नाब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

नवरात्रि पर ब्रह्माकुमारी बहनों का आह्वान

दुर्गुण और दुर्व्यसनों का वध करें, नशामुक्त जीवन अपनाएँ

ब्यूरो चीफ सुधीर अग्रवाल

 

नवरात्रि के पावन अवसर पर ग्राम पडेरी (गुनौर) में ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा आध्यात्मिक संदेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ब्रह्माकुमारी बहन ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि नवरात्रि की साधना केवल बाहरी कर्मकांड नहीं, बल्कि आत्मा और परमात्मा के मिलन का उत्सव है।

उन्होंने कहा कि असली युद्ध बाहर के शत्रुओं से नहीं बल्कि भीतर के “महिषासुर” यानी आलस्य, अहंकार, अपवित्रता, कुदृष्टि और नकारात्मकता जैसे दुर्गुणों से है। उपवास, जप और ध्यान से साधक का अंतर्मन शुद्ध होता है और यही असली साधना है।

शक्तियों का रात्रि में गायन का रहस्य

ब्रह्माकुमारी बहन ने बताया कि कलयुग के अंधकारमय समय को “अज्ञान की रात्रि” कहा जाता है। इस समय परमात्मा शिव एक साधारण मानव तन में अवतरित होकर प्रजापिता ब्रह्मा के रूप में ज्ञान प्रदान करते हैं। उनके मुखारविंद से प्राप्त ज्ञान से ही नर-नारी अपने जीवन को नया आध्यात्मिक जन्म देकर दुर्गुणों का त्याग कर पवित्र जीवन अपनाते हैं।

केवल भक्ति नहीं, शक्ति की प्राप्ति जरूरी

उन्होंने कहा कि आज लोग देवी-शक्तियों की भक्ति तो करते हैं लेकिन उनकी तरह आठों शक्तियों की प्राप्ति नहीं कर पाते। नवरात्रि में दीपक तो जलाते हैं, परंतु उस सदा जगती ज्योति शिव से योग नहीं लगाते, जो सभी शक्तियों को शक्ति प्रदान करते हैं।

ग्रामवासियों ने लिया संकल्प

अंत में सभी ग्रामवासियों को नशा छोड़ने और दुर्गुणों का त्याग कर नशामुक्त, सात्विक और सद्गुणी जीवन अपनाने की शपथ दिलाई गई।

👉 इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों ने दुर्व्यसन एवं बुराइयों से दूर रहकर समाज में आदर्श प्रस्तुत करने का संकल्प लिया।

Sudhir Agrawal

Beauro Chief Panna Madhya Pradesh

Sudhir Agrawal

Beauro Chief Panna Madhya Pradesh

Related Articles

Back to top button