द मेडिसिटी अस्पताल द्वारा विश्व हृदय दिवस World Heart Day के अवसर पर रूद्रपुर शहर, में एक रन फॉर हार्ट मैराथन का किया गया आयोजन
The Medicity Hospital organised a Run for Heart Marathon in Rudrapur city on the occasion of World Heart Day.


ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर
रुद्रपुर…आज द मेडिसिटी अस्पताल द्वारा विश्व हृदय दिवस (World Heart Day) के अवसर पर, हृदय रोगों की रोकथाम और हृदय स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए आज रूद्रपुर शहर, में एक (रन फॉर हार्ट) मैराथन का आयोजन किया गया है। इस महत्वपूर्ण दिन को मनाने और सभी को हृदय-स्वस्थ वातावरण बनाने व दिल की देखभाल के लिए सक्रिय कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है, ताकि लोग संकल्प के साथ हृदय स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो जायें ।

जिसका मुख्य उद्देश्य हृदय रोगों से बचाव के महत्व पर जोर देना। स्वस्थ भोजन, नियमित व्यायाम और तनाव प्रबंधन को बढ़ावा देना एवं हृदय स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए समुदायों को प्रेरित करना।

इस उपलक्ष पर अस्पताल के कार्डियोलॉजिस्ट डाक्टर अभिषेक सकवारिया ने कहा कि हार्ट अटैक आज के दौर में मृत्यु का सबसे बड़ा कारण बन चुका है। हार्ट की बीमारी को अब उम्र से नहीं जोड़ना चाहिये । इसलिये कोशिश यही रहनी चाहिये चाहिये की हम खुद के स्वास्थय पर ध्यान दें तथा दिल को स्वस्थ रखने के लिये लोगों को तम्बाकू, धुम्रपान एवं नशीले पदार्थों से भी दूर रहना चाहिये ।
इसलिये यह दिन हृदय की बीमारी के जोखिम को कम करने के उपायों को जागरूक करने के लिए है, लोग जागरूक होंगे तो खुद के स्वास्थय का ख्याल रखेंगे, ।

मैराथन दौड को अशोक लैलेण्ड के प्रोडक्शन इंचार्ज श्री अनंत कृष्नन, एच०आर० श्री बृजेन्द्र राय एवं प्लानिंग हैड श्री राकेश जोपे द्वारा अशोक लैलेण्ड से हरी झंडी दिखाकर किया गया जो कि द मेडिसिटी अस्पताल पंहुचकर सम्पन्न हुई।
मैराथन दौड में प्राइज वितरण मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री के० के० अग्रवाल द्वारा द मेडिसिटी अस्पताल पंहुचकर किया गया। उन्होंने कहा कि हृदय रोगों से बचने के लिये हमें अपने खान पान पर ध्यान देना होगा तथा नियमित व्यायाम करने पर जोर दिया, ऐसा करने से हम काफी हद तक हम अपने हार्ट को मजबूत बना सकते हैं ।
द मेडिसिटी अस्पताल के निदेशक डा० दीपक छावड़ा ने कहा कि शहरी जीवनशैली में शारीरिक श्रम घटता जा रहा है, लोगों का पैदल चलना छूट गया है थोडी दूर भी लोग पैदल चलकर नहीं गाडिंयों या यातायात के अन्य साधनों का प्रयोग उपयोग में लाते है। जिससे शारीरिक श्रम नहीं हो पा रहा है। जो युवाओं को प्रभावित कर रहा है इसलिए सभी का जागरूक होना होगा और दिल का ख्याल रखना होगा। हृदय को स्वस्थ रखने के लिये तेज पैदल चलना एवं व्यायाम बहुत जरूरी है।
मैराथन में करीब 800 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया तथा सभी प्रतिभागीयों के स्वस्थ जीवन की कामना की एवं विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया।
पुरूष वर्ग में 18 वर्ष से 35 वर्ष तक
प्रथम
सागर रावत
द्वितीय
रजत पाल
तृतीय
अनिल राजपूत
पुरूष वर्ग में – 35 वर्ष से 60 वर्ष तक
प्रथम
नन्दन सिंह
द्वितीय
घनानन्द पाण्डे
तृतीय
नवीन
पुरूष वर्ग में -60 वर्ष से ऊपर
प्रथम
द्वितीय
जे० एस० विष्ट
तृतीय
टी० एस० नेगी
महिला वर्ग में –
प्रेम सिंह देवपा
प्रथम
नेहा
द्वितीय
अजरा
तृतीय
गीता विष्ट
इस मौके पर द मेडिसिटी अस्पताल के निदेशक डा० दीपक छावड़ा, श्री रोहताश बत्रा, श्री गिरीश चंद, श्री राहुल चंद, कार्डियोलॉजी विभाग की एच०ओ०डी० डा० अभिषेक सकवारिया, समेत अन्य चिकित्सक एवं अन्य स्टाफ मौजूद था।
Subscribe to my channel


