सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट द्वारा महिलाओं को मां अम्बे सम्मान पत्र प्रदत्त कर मनाया डांडिया उत्सव
Sarvati Devi Memorial Trust celebrated Dandiya festival by presenting Maa Ambe Samman Patra to women.

ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर
हल्द्वानी…चौपला चौराहा स्थित अस्थायी कार्यालय पर डाडिया उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के आकर्षण का केन्द्र मुख्य रूप से भक्ति, भाव, समर्पण,

त्याग, शक्ति, उपासना भारतीय संकृति को संजोए विविधता में एकता प्रतीक रही।इस आयोजन में कई प्रतियोगिता रहीं रेम्प वॉक,मां अम्बे नृत्य, मां के भजन,बेस्टड्रेस,मां अम्बे के स्वरूप का संपूर्ण विवरण,प्रश्नोत्तरी आदि आध्यात्मिक विषयों पर संकिर्तन आदि।प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एंव तृतीय स्थान प्राप्त को पुरस्कार और सभी उपस्थित सम्मानित

मात्रशक्तियों को श्रीराम मंदिर अयोध्या जी का प्रसाद तथा मां अम्बे सम्मान पत्र प्रेषित किया गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कर्मयोगी डा. रेनूशरण ने मां के चरणों में वंदना की तथा प्रथम पूज्य श्रीगणेशजी वंदना की और सभी मां अम्बे के भक्तों की कल्याण की कामना करते हुए कहा कि हमारे भावीपीढी़ को नशा मुक्त करने पर हम सभी मात्रशक्तियों को एकाग्रता के साथ ध्यान कैंद्रितकर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देना है, समय समय पर हमें अपने बच्चों को

आध्यात्मिक और ध्यान केंद्र के माध्यम से धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराने में सहयोगी होने से निश्चित ही युवाओं का भविष्य निर्माण सुगम और कल्याण मयहै, पर्यावरण संरक्षण केलिए, स्वच्छता मिशन और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने के लिए प्रेरित किया।मंच संचालन मीना जौशी द्वारा किया गया।जज की भूमिका तन्नू शुक्ला व अहाना ने निभाई,मिडिया और कोरियोग्राफर कविता रहीं।इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अलका रस्तौगी, जिलाध्यक्ष मीना राणा,संतोषी मिश्रा, महक,प्रभा गौतम सहित शहर की तमाम मात्रशक्तियां मौजूद रहीं।
Subscribe to my channel


