उत्तराखंडदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़रूद्रपुर

रुद्रपुर में श्री श्री शारदीय दुर्गा पूजा महोत्सव 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक

Sri Sri Sharadiya Durga Puja Festival in Rudrapur from September 27 to October 3

ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर

रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र, जो लंबे समय से बंगाली समाज का सांस्कृतिक और राजनीतिक केंद्र माना जाता है, इस वर्ष भी माँ दुर्गा की आराधना का भव्य आयोजन करने जा रहा है। वर्ष 1964 से यहां के बंगाली समाज द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क एवं माँ दुर्गा मंदिर प्रांगण (वार्ड-03) में लगातार सार्वजनिक श्री श्री शारदीय दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन बड़े हर्षोल्लास और सामाजिक सद्भावना के साथ किया जाता आ रहा है।

इस वर्ष का दुर्गा पूजा महोत्सव 27 सितंबर से 3 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होगा। इसके लिए समिति द्वारा सर्वसम्मति से एक दल का गठन किया गया है, जिसे महोत्सव की संपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। महोत्सव के दौरान प्रत्येक दिन सुबह माँ दुर्गा की पूजा-अर्चना एवं पुष्पांजलि के बाद प्रसाद व भंडारे का आयोजन होगा। वहीं शाम से रात तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विशेष श्रृंखला प्रस्तुत की जाएगी।

कार्यक्रमों की झलक:

👉 पंचमी (27 सितंबर) को भव्य शोभायात्रा, मेला शुभारंभ और हिमांशु राणा म्यूजिकल ग्रुप की भजन संध्या के साथ शुरुआत होगी।

👉 षष्ठी (28 सितंबर) को दृष्टिहीन कलाकारों द्वारा बांग्ला बाउल और बांग्ला नाटक की प्रस्तुति होगी।

👉 सप्तमी से नवमी तक आरती प्रतियोगिताएं, स्थानीय विद्यालयों के बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम, बांग्ला लोकगीत, छाव नृत्य और मुंबई से आए कलाकारों का आकर्षक डांस दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेगा।

👉 महानवमी की रात “शिवाय द बैंड” का विशेष प्रदर्शन होगा जो कलाकार मुम्बई से है।

👉 विजयादशमी (2 अक्टूबर) पर पदाधिकारियों का सम्मान समारोह और डांस जलवा नाइट-4 का आयोजन होगा।

👉 एकादशी (3 अक्टूबर) को सिंदूर खेला और प्रतिमा विसर्जन के साथ महोत्सव का समापन होगा।

 

सार्वजनिक श्री श्री शारदीय दुर्गा पूजा महोत्सव समिति, ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर ने सभी श्रद्धालुओं व नागरिकों से इस आयोजन में सम्मिलित होकर सामाजिक सौहार्द और सांस्कृतिक एकता को मजबूत बनाने का आह्वान किया है।

Anita Pal

Related Articles

Back to top button