पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए तराई से एक करोड़ रुपया की नक़द धनराशि लेकर जत्था हुआ रवाना
A group left from the Terai region with Rs 1 crore in cash for Punjab flood victims.


ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर
रुद्रपुर …पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए तराई से एक करोड़ रुपया की नक़द धनराशि लेकर जत्था रवाना हुआ । आज गुरुद्वारा गोल मार्किट रूद्रपुर से हल्द्वानी रुद्रपुर किच्छा बहेड़ी एवं बिलासपुर के संगत द्वारा दान के रूप में दिए गए 1 करोड़ रुपया की नक़द धनराशि को लेकर जत्था पंजाब के गुरदासपुर जनपद के डेरा बाबा नानक क्षेत्र में प्रभावित बाढ़ पीड़ितों के लिए रवाना हुआ।

तराई क्षेत्र का एक 8सदस्यीय जत्था पंजाब में पिछले 6 दिन से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का मौक़े पर जाकर वास्तविक आंकलन कर प्रभावित व्यक्तियों की सुची तैयार कर ग्राउंड ज़ीरो पर काम कर रहा है | बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के पाँच गाँव के लगभग 500 एकड़ जमीन मे किसानों को गेहूं की बुवाई के लिए बीज खाद तेल की लागत एंव बाढ़ से 100से अधिक क्षति ग्रस्त मकानों के मालिकों को सहायता राशि के रूप में वितरित की जाएगी।

जत्था में प्रमुख रूप से तजिंदर सिंह विर्क बलजीत सिंह पंवार राजेन्दर सिंह खैरा निर्मल सिंह हंसपाल विक्रमजीत सिंह इकबाल सिंह चीमा सुरमूख सिंह विर्क बलविन्दर सिंह विक्रम विर्क लक्की चडडा कालू सेठी सुरजीत बरनाला रणजीत सिंह राणा सरबदयाल सिंह जसवीर सिंह उप्पल गुरजीत सिंह चीमा दलजीत सिंह गौराया गुरवीर बराड ज्ञानी रेशम सिंह उपस्थित थे।
 
				 
					 
					 Subscribe to my channel
Subscribe to my channel




