उत्तराखंडदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़रूद्रपुर

श्री नीलकंठ धाम में देर रात तक गूंजे भजन,भजनों पर झूम उठे श्रद्धालु

Bhajans echoed till late night at Shri Neelkanth Dham, devotees danced to the hymns.

ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर

रुद्रपुर। गंगापुर रोड स्थित श्री नीलकंठ धाम में मंदिर के महंत एवं महापौर विकास शर्मा के सानिध्य में चल रहे नवरात्र महोत्सव के दूसरे दिन माता की भव्य चौकी का आयोजन जगदीश बठला और उनके परिवार की ओर से किया गया।

माता की चौकी की शुरुआत महंत विकास शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई। इसके बाद पूरे वातावरण में भक्ति रस का संचार हो गया। श्रद्धालुओं ने गणपति वंदना, श्रीराम स्तुति, हनुमान चालीसा, बालाजी महाराज, श्री भैरवनाथ और प्रेतराज की आरती में सहभागिता कर आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव किया।

कार्यक्रम के दौरान एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं को देर रात तक भक्ति में लीन रखा। भजन गायक सुमित वार्ष्णेय ने भोले दी बारात चढ़ी सज-धज के और नचो गाओ भगतो, अज है जगराता जैसे भजनों से माहौल को भक्तिमय बना दिया। विनीत अरोड़ा ने ‘मन लेके आया मातारानी के भवन में और इक तू सच्ची सरकार माँ झंडियां वाली जैसे भावपूर्ण भजन गाकर उपस्थितों को भावविभोर कर दिया। पवन खनिजो ने बम भोले बम और नाम मेरी राधा रानी का प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया। वंशिका मनोचा की प्रस्तुति मैं तो हो गई दिवानी तेरे नाम की ने विशेष रूप से महिलाओं और युवाओं को आकर्षित किया।

भजनों की श्रृंखला के बीच श्रद्धालुओं ने महंत विकास शर्मा से आशीर्वाद प्राप्त किया और अपने परिवार की सुख-शांति, समृद्धि और स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की। कार्यक्रम के अंत में आरती और भोग के बाद सभी को प्रसाद वितरण किया गया।

इस अवसर पर जगदीश बठला, विवेक दीप सिंह, अमित अरोड़ा बॉबी, राकेश सुखीजा, आकाश कटारिया, हितेश ठुकराल, साहिल अरोड़ा, सीए करुण गुप्ता, पम्मी सुखीजा, हरवेश मनोचा, संदीप मनोचा, ललित नारंग, समीर गौड़, मोहित अरोड़ा, विजय तोमर, दीपक शर्मा, राजीव मनोचा, अनुज शर्मा, रोहित मदान, देवेंद्र गिरी, मुकेश शर्मा, चंदन सक्सेना, अमन खुराना, दीपक पुंशी, हरजीत राठी, पवन रंगीला, सुशील नारंग, राघव बठला, गौरव खुराना, सोनू, संदीप वाल्मीकि, मुकेश भटनागर, काशीराम और रविंद्र वार्ष्णेय आदि प्रमुख रहे।

 

महिलाओं में मीना वार्ष्णेय, यशी वार्ष्णेय, सीमा नारंग, संगीता बठला, सिमरन बठला, कंचन नारंग, पूनम मदान, नीलू खुराना, गीता शर्मा, भूमिका शर्मा, सुमन मनोचा, अनीता मनोचा, विमला सक्सेना, श्वेता, नेहा अरोड़ा, प्रिया मनोचा, मोना खुराना, राजेंद्र कौर, गुरमीत कौर, इंद्रजीत कौर, मुस्कान खनिजो, सीमा रानी, राम बेटी, चिका शर्मा, शालू राठी सहित अनेक श्रद्धालु सम्मिलित रहे।

Anita Pal

Related Articles

Back to top button