उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य
ब्लड बैंक का डोनर कार्ड नही मानते कैली अस्पताल के लोग, डीएम से शिकायत
ब्लड बैंक की कार्यशैली पर भाजयुमो नेता ने उठाया सवाल, डीएम से कार्यवाही की मांग रोगियों की जान से खेल रहा है ब्लड बैंक, भाजयुमो ने कार्यवाही की मांग

बस्ती से वेदान्त सिंह
बस्ती, 23 सितम्बर। भाजयुमो नेताओं ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर राजकीय ब्लड बैंक के कर्मचारियों पर मनमानी का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता भाजयुमो जिला मंत्री प्रदीप चौधरी ने बताया कि यहां से स्वैच्छिक रक्त दाताओं को डोनर कार्ड उपलब्ध करवाया जाता है। राज्य रक्त संचरण परिसर के पत्रांक संख्या सबीटीसी/बीबी/एनओसी/198/2023-24/629 में बताया गया कि स्वैच्छिक रक्त दाता आवश्यकता पड़ने पर कार्ड के आधार पर राज्य के किसी भी जिले के राजकीय ब्लड बैंक से रक्त प्राप्त कर सकता है।
परन्तु कैली ब्लड बैंक के अधिकारी, कर्मचारी आज तक इस बात अंजान है। जिला चिकित्सालय से जारी स्वैच्छिक ब्लड डोनर कार्ड को मान्यता ही नहीं देते। जिला चिकित्सालय के कार्ड पर रक्त देने से मना कर देते है, जो इनकी घोर लापरवाही व मानव जन-जीवन के साथ खिलवाड़ है व राज्य रक्त संचरण परिसर के आदेशों की अवहेलना है। ऐसे में आये दिन रोगियों की स्थिति खराब हो जाती है और गंभीर स्थिति में उन्हे रिफर करना पड़ता है। भाजयुमो नेता ने उपरोक्त आरोपों की जांच करवाकर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने की मांग किया है। डीएम को शिकायती पत्र देते समय भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अमित गुप्ता, ऋषभ गुप्ता, राजन कन्नौजिया, पल्लव श्रीवास्तव, पिंकू श्रीवास्तव, अमरनाथ मोदनवाल आदि मौजूद रहे।

Subscribe to my channel


