उत्तराखंडब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिरूद्रपुर

विधायक शिव अरोड़ा ने राष्ट्रीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता के लिए रूद्रपुर के खिलाड़ियों को कर्नाटक के लिये किया रवाना

MLA Shiv Arora sent Rudrapur players to Karnataka for the National Pencak Silat Competition.

ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर

रूद्रपुर। रूद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा ने गत रात्रि इंदिरा चौक पर आयोजित एक कार्यक्रम में रूद्रपुर के 22 पेंचक सिलाट खिलाड़ियों और दो प्रशिक्षकों को 13वीं सब जूनियर एवं जूनियर राष्ट्रीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता के लिए रवाना किया। यह प्रतियोगिता 26 से 28 सितंबर तक कर्नाटक की कोप्पल सिटी में आयोजित होगी।

विधायक शिव अरोड़ा ने खिलाड़ियों से उनका परिचय प्राप्त किया और उन्हें प्रतियोगिता के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “आज हमारे रूद्रपुर के 20 पेंचक सिलाट खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है। मुझे विश्वास है कि ये खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से उत्तराखंड का नाम रोशन करेंगे और हमें गर्व महसूस कराएंगे। मैं इन सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।”

विधायक अरोरा ने आगे कहा, “खिलाड़ियों को अपने खेल के प्रति समर्पण और मेहनत से ही सफलता प्राप्त होती है। मुझे उम्मीद है कि हमारे ये खिलाड़ी अपने खेल के प्रति पूरी तरह से समर्पित रहेंगे और अपने प्रदर्शन से उत्तराखंड का नाम रोशन करेंगे।”

प्रतिभाग करने वालों मे

– जेनिका धामी
– अंशिका मिश्रा
– अभिनव मिश्रा
– मनन नेगी
– सार्थक प्रताप राव
– हर्षिता तेवतिया
– कार्तिकेय सक्सेना
– चैतन्य सिंह राणा
– प्रिंस सिंह
– हर्षिका गौर
– अथर्वा दास
– संची गंगवार
– प्रिया कुमारी
– मान्या शर्मा
– तन्वी नेगी
– प्राची रावत
– मन्नत गंगवार
– नव्या भारद्वाज
– अनमोल कुमार
– अतुल कुमार
– सुमित यादव
– आदित्य कश्यप

_टीम के प्रशिक्षक:_

– अंकित सिंह
– तनुजा बुंगल

विधायक शिव अरोड़ा जी ने पेंचक सिलाट संघ उत्तराखंड के महासचिव और प्रदेश के मुख्य प्रशिक्षक बबलू दिवाकर को भी बधाई दी।
इस अवसर पर किरन विर्क, अनमोल विर्क, संतोष पाल,बिट्टू शर्मा, विपिन सिंह, राघव पाल आदि लोग मौजूद रहे।

Anita Pal

Related Articles

Back to top button