उत्तराखंडब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिरूद्रपुर

सड़कें घेरकर कारोबार करने वालों पर एक्शन,सड़कें होंगी साफ, अतिक्रमणकारियों की खैर नहीं,महापौर ने संयुक्त टीम के साथ पैदल भ्रमण कर अतिक्रमणकारियों को दी अंतिम चेतावनी,सड़क पर दुकान का सामान रखने और नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने और वालों पर होगी कार्रवाई

Action will be taken against those doing business by blocking the roads, roads will be cleaned, encroachers will not be spared, the mayor gave a final warning to the encroachers by taking a walk with the joint team, action will be taken against those who keep their shop goods on the road and park their vehicles in no parking areas.

ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर

रुद्रपुर। त्योहारों के मौसम में शहर की सड़कों को जाम से मुक्त रखने और बाजार व्यवस्था को सुचारु बनाने के उद्देश्य से मंगलवार शाम महापौर विकास शर्मा और नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल के नेतृत्व में नगर निगम, पुलिस, यातायात विभाग और व्यापार मंडल पदाधिकारियों की संयुक्त टीम ने पैदल भ्रमण कर शहर के मुख्य मार्गों और बाजार का निरीक्षण किया। इस दौरान सड़क लगी कई ठेलियां हटाने के साथ ही व्यापारियों द्वारा सड़क पर रखा गया सामान भी हटाया गया।

इस निरीक्षण के दौरान फड़ लगाकर सड़क घेरने वाले और दुकानों का सामान सड़कों पर फैलाने वाले व्यापारियों को सख्त हिदायत दी गई। महापौर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अब यह आखिरी चेतावनी है। यदि इसके बाद भी किसी ने तय सीमा का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ न केवल चालान की कार्रवाई की जाएगी, बल्कि सामान भी जब्त किया जाएगा। नगर निगम की टीम ने निरीक्षण के दौरान सड़कों के दोनों ओर सफेद पट्टी खींचते हुए चिन्हांकन भी किया, जिसके बाहर कोई भी दुकानदार सामान नहीं रख सकेगा।

 

निरीक्षण की शुरुआत अग्रसेन चौक से हुई, जहां महापौर ने चौक के कोने पर जाम का कारण बनी फलों की ठेलियों को तत्काल हटवाने के निर्देश दिए। इसके बाद टीम ने काशीपुर बाईपास और मुख्य बाजार की गलियों में भ्रमण कर जमीनी स्थिति का जायजा लिया। कई स्थानों पर दुकानों के बाहर सड़क तक सामान फैला हुआ मिला, जिस पर महापौर और नगर आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अब तक जो मनमानी चल रही थी, वह अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

महापौर विकास शर्मा ने कहा कि शहर को जाम से मुक्त करना केवल पुलिस या प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि इसमें आम नागरिकों और व्यापारियों को भी पूरी भागीदारी निभानी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि बाजारों में सड़कों पर सामान सजाने की प्रवृत्ति के कारण अब लोग बाजार आने से भी कतराने लगे हैं, जिसका प्रतिकूल असर खुद व्यापारियों के व्यवसाय पर पड़ रहा है। यदि सभी व्यापारी सहयोग करें तो व्यवस्था सुधर सकती है और बाजार में रौनक भी लौट सकती है।

 

महापौर ने कहा कि आने वाले दिनों में दीपावली को देखते हुए नगर निगम और पुलिस प्रशासन सख्त कदम उठाने जा रहा है। इस बाद दीपावली बाजार को मुख्य बाजार से हटाकर गांधी पार्क में लगाया जायेगा। साथ ही इस बाजार में सिर्फ स्थानीय पंजीकृत फड़ व्यापारियों को ही दुकान लगाने की अनुमति होगी। बाहरी व्यक्ति बाजार में दुकान नहीं लगा सकेंगे। इसके लिए सभी फड़ व्यापारियों को नगर निगम में पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।

 

व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए यातायात पुलिस द्वारा मुख्य बाजार में शाम चार बजे से रात आठ बजे तक चारपहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई जाएगी। वाहन पार्किंग की वैकल्पिक व्यवस्था गांधी पार्क में की जा रही है। इसके साथ ही नगर निगम और पुलिस की संयुक्त निगरानी टीम बनाई जा रही है जो रोजाना बाजार का निरीक्षण करेगी और अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।

 

महापौर ने कहा कि शहर की स्थिति तभी सुधरेगी जब हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझेगा। अतिक्रमण मुक्त और व्यवस्थित बाजार न केवल आम जनता की सुविधा के लिए आवश्यक है, बल्कि व्यापारिक वातावरण को भी बढ़ावा देता है।

 

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, सीओ प्रशांत कुमार, यातायात निरीक्षक नरेन्द्र कुमार आर्य, चौकी इंचार्ज नवीन बुधानी,पियूष रंजन, देवभूमि व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष गुरमीत सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, महामंत्री मनोज छाबड़ा, कोषाध्यक्ष संदीप राव, पार्षद चिराग कालड़ा, पारस चुघ, राजेश कामरा, धर्मेन्द्र शर्मा, राजन राठौर, सुनील ठुकराल, राजेंद्र कुमार, संदीप कुमार, अमित अरोरा सहित अनेक जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Anita Pal

Related Articles

Back to top button