विधायक शिव अरोरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीएसटी दरों में कमी करने के निर्णय को देश हित मे बताया ऐतिहासिक! विधायक बोले गरीब, माध्यम वर्ग को मिलेगी काफ़ी राहत, बाजार भ्रमण कर व्यापारियों व ग्राहकों से जाने उनके अनुभव
MLA Shiv Arora called Prime Minister Narendra Modi's decision to reduce GST rates historic in the national interest. The MLA stated that the poor and middle class will receive significant relief. He visited the market to learn from traders and customers about their experiences.

ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर
रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने कहा देशवासियो को दीपवाली का उपहार देते हुऐ हर गरीब हर माध्यम वर्ग की चिंता करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी दरो मे जिस प्रकार परिवर्तन कर देश की आम जनमानस को राहत देने के अपने वादे को पुरा किया है वह ऐतिहासिक है।

वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 सितंबर को जीएसटी दरो मे परिवर्तन कर की बात इस बार 15 अगस्त को लाल किले से अपने भाषण मे की थी, इस बार दीपावली के त्यौहार से पहले देशवासियो को उपहार देने वाले है, वही जीएसटी दर लागू होने के प्रथम दिन विधायक शिव अरोरा व्यापारियों के बीच गये, जहाँ उन्होंने काशीपुर बाईपास रोड स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक के शोरूम में जाकर व्यापारी व ग्राहकों से मुलाकात की।
उन्होंने ग्राहकों के मुलाक़ात कर पहले ओर अब की जीएसटी दरो मे हुऐ परिवर्तन के अनुभव को जाना ओर गिरी हुई नई दरे लागू होने के बाद पहले दिन खरीदारी करने आये लोगो को गुलाब का फूल भेट किया ओर उनके अनुभव को जाना,
वही ग्राहकों ने विधायक शिव अरोरा से कहा निश्चित रुप से इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं पर पहले 28% जीएसटी लगता था जो घटकर 18 परसेंट हो गया जिससे उनको किसी भी सामान को लेने में पहले के मुकाबले काफी पैसों का फायदा हुआ है यह अपने आप मे एक माध्यम वर्ग गरीब को काफ़ी राहत देने वाला है।

वही विधायक शिव अरोरा ने भी दुकानों पर जा कर जांचा की घटी दरो का लाभ ग्राहक को मिलना शुरू हुआ के नही जिस पर ग्राहक ने बताया की घटी दरो के साथ अब वस्तुए मिल रही है पहले जो किसी समान की क़ीमत थी ओर वर्तमान मे क़ीमत उससे कम है जो काफ़ी राहत देने वाला है।
विधायक शिव अरोरा ने कहा निश्चित रूप से जीएसटी दरों में गिरावट से व्यापारी व ग्राहक दोनों को लाभ मिलेगा और व्यापारी का व्यापार बढ़ेगा और ग्राहक को काफी बचत होने वाली है, निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दिवाली का तोहफा अपने आप में ऐतिहासिक है गरीब,मध्यम वर्ग को राहत देने वाला हे, इसके लागू होने से एक जेनेरिक दवाई से लेकर खाने पीने की वस्तुएं, इलेक्ट्रॉनिक आइटम सभी के दामों मे कमी देखने को मिलेगी। अब देश में 5% व 18 पर्सेंट जीएसटी की ही दरे देश मे काम करेगी। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारा काफ़ी वस्तु जिन पर जीएसटी को 0% करने का निर्णय लिया जो काफ़ी महत्वपूर्ण है
शिव अरोरा ने देश हित मे लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान, व्यापार मंडल महामंत्री मनोज छाबड़ा, कोषाध्यक्ष संदीप राव मनोज मदन डंपी चोपड़ा चिराग ढींगरा, राजेश कामरा, मयंक कक्कड़ व अन्य लोग मौजूद रहे।
Subscribe to my channel


