LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखीमपुर खीरी
खीरी: अवैध तमंचा-कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी से डॉ संजय कुमार पाण्डेय
खीरी, 20 सितम्बर 2025।
जनपद खीरी पुलिस को अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में एक और सफलता मिली है। थाना मैलानी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी गोला के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। प्रभारी निरीक्षक थाना मितौली के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम असौवा निवासी पुष्पेन्द्र कुमार पुत्र आशाराम को दबोचा। तलाशी के दौरान उसके पास से एक अदद अवैध देशी तमंचा 12 बोर और एक अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर थाना मैलानी में मु0अ0सं0 374/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल रहे:
उ0नि0 ब्रजमोहन सैनी (प्रभारी चौकी संसारपुर)
हे0का0 अमरीश पटेल
का0 दिनेश कुमार
का0 शिवओम
पुलिस का कहना है कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
Subscribe to my channel


