तीन पानी डाम के पुनर्निर्माण को मिली मुख्यमंत्री की मंजूरी,महापौर विकास शर्मा के आग्रह पर मुख्यमंत्री की घोषणा में शामिल हुआ निर्माण कार्य
The Chief Minister approved the reconstruction of Teen Pani Dam; the construction work was included in the Chief Minister's announcement on the request of Mayor Vikas Sharma.

ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर
रुद्रपुर। क्षेत्रवासियों के लिए लंबे समय से परेशानी का सबब बने तीन पानी डाम और पुलिया के पुनर्निर्माण का रास्ता अब साफ हो गया है। महापौर विकास शर्मा के प्रयासों के फलस्वरूप मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस महत्वपूर्ण कार्य को अपनी घोषणा में शामिल कर लिया है। जल्द ही शासन को प्रस्ताव भेजकर निर्माण प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।

खटीमा कैंप कार्यालय में महापौर विकास शर्मा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की और रुद्रपुर नगर की विभिन्न जनसमस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान महापौर ने वार्ड नंबर एक, फुलसुंगा क्षेत्र में स्थित तीन पानी डाम की बदहाल स्थिति का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। उन्होंने बताया कि यह डाम पिछले कई वर्षों से जीर्ण-क्षीर्ण अवस्था में है, जिससे बरसात के दौरान जलनिकासी में भारी दिक्कतें आती हैं। परिणामस्वरूप, सड़कों पर जलभराव हो जाता है और आसपास की कॉलोनियों के साथ-साथ कई घरों में भी पानी घुस जाता है।
महापौर ने जानकारी दी कि हाल ही में हुई भारी वर्षा के चलते डाम और पुलिया की हालत और भी बदतर हो चुकी है। वर्तमान में केवल दोपहिया वाहन ही इस पुलिया से गुजर पा रहे हैं, जिससे आमजन को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

इस गंभीर समस्या को सुनने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए उक्त डाम और पुलिया के पुनर्निर्माण कार्य को मुख्यमंत्री घोषणा में सम्मिलित करने की मंजूरी दी। साथ ही मौके पर मौजूद जिलाधिकारी नितिन भदौरिया को निर्देश दिए कि वे शीघ्र इस कार्य का विस्तृत प्रस्ताव शासन को भेजें, ताकि जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू किया जा सके।
महापौर विकास शर्मा ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि तीन पानी डाम और पुलिया का पुनर्निर्माण कार्य लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। इसके बनने से हजारों की आबादी को जलभराव जैसी समस्या से मुक्ति मिलेगी और क्षेत्र में यातायात सुगम हो सकेगा।
Subscribe to my channel


