LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी: थाना गोला पुलिस व स्वाट टीम ने दो शातिर चोरों को चोरी के जेवरात व नगदी के साथ दबोचा

लखीमपुर खीरी से डॉ संजय कुमार पाण्डेय
लखीमपुर खीरी, 14 सितम्बर।
जनपद खीरी पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। थाना गोला पुलिस, स्वाट टीम और सर्विलांस सेल की संयुक्त कार्रवाई में दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से करीब 1 लाख रुपये मूल्य के चोरी किए गए जेवरात और 10,000 रुपये नगद बरामद हुए हैं। साथ ही एक अवैध तमंचा भी पकड़ा गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार है—
1. योगेन्द्र कुमार सिंह, पुत्र कृष्णपाल वर्मा, निवासी ग्राम निजामपुर निकटी, थाना व जिला खीरी।
2. हरिश्चन्द्र, पुत्र छंगालाल कोरी, निवासी बीबीपुर, थाना इमलिया सुल्तानपुर, जिला सीतापुर।
👉 दोनों अभियुक्तों के खिलाफ थाना गोला समेत जनपद के अन्य थानों में कई चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। इनमें सोने-चांदी के जेवरात और नगदी की चोरी के कई मामले शामिल हैं। पुलिस जांच में इनके पुराने आपराधिक इतिहास भी सामने आए हैं।
📌 बरामदगी में सोने-चांदी के जेवरात जैसे—
मांगटीका, झाले, अंगूठी, नथुनी, मंगलसूत्र, पायल, करधनी, चेन, बिछिया आदि शामिल हैं। बरामद सामान विभिन्न थानों में दर्ज चोरी की घटनाओं से संबंधित है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों चोरों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
👮♂️ इस कार्रवाई में थाना गोला पुलिस टीम, स्वाट टीम और सर्विलांस सेल की अहम भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक श्री संकल्प शर्मा के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई को अपराध नियंत्रण की दिशा में बड़ी सफलता माना जा रहा है।
Subscribe to my channel


