LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखीमपुर खीरी
खीरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई : गौवध करने वाला शातिर अपराधी 80 किलो गौमांस के साथ गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी से डॉ संजय कुमार पाण्डेय
खीरी, 12 सितम्बर 2025।
जनपद खीरी की मोहम्मदी थाना पुलिस ने आज एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए गौवध करने वाले शातिर अपराधी अब्दुल माबूद पुत्र गुलजार खां निवासी ग्राम रसूलपुर, थाना मोहम्मदी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से लगभग 80 किलो गौमांस व गोवंश पशुओं के अवशेष समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया है।
बरामदगी में दो छुरा, एक कुल्हाड़ी, एक रस्सी, प्लास्टिक की बोरी, लकड़ी का टीहा और एक काली पन्नी का पैकेट भी शामिल है। इस मामले में थाना मोहम्मदी में मुकदमा संख्या 624/2025 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम व 4/25 आयुध अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
👉 अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
अब्दुल माबूद पहले से ही कई गंभीर मामलों में अभियुक्त रह चुका है, जिनमें गौवध निवारण अधिनियम, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, आबकारी अधिनियम व एनडीपीएस एक्ट तक शामिल हैं।
👉 गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
उ0नि0 राघवेन्द्र प्रताप सिंह, प्रभारी चौकी अमीरनगर
उ0नि0 विश्वनाथ मिश्र
हे0का0 अशोक तिवारी
का0 नीरज कुमार यादव
का0 अनूप कुमार
का0 बृजेश कुमार
पुलिस अधीक्षक खीरी संकल्प शर्मा ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है और आगे भी ऐसे तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
📌 गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Subscribe to my channel


