अपराधउत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़

नौकरी हथियाने के लिए जालसाजी का आरोप, जिलाधिकारी से कार्रवाई की मांग

जन्मतिथि छिपाकर फर्जी दस्तावेज़ों से नौकरी हथियाने का आरोप 

ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन

 

बस्ती -विकास खण्ड कुदरहा के ग्राम पंचायत मसूरिहा के राजस्व ग्राम टिटिहरी में तैनात सफाईकर्मी पंकज कुमार पुत्र स्व. हरिनरायन और उनकी माता पुष्पा देवी पर गंभीर आरोप लगे हैं। ग्रामसभा कोप, थाना लालगंज निवासी कृपा शंकर चौधरी ने जिलाधिकारी को प्रार्थना-पत्र देकर आरोप लगाया है कि पंकज ने मृतक आश्रित के पद पर नियुक्ति पाने के लिए जन्मतिथि छिपाकर जालसाजी और फर्जीवाड़ा किया। प्रार्थना-पत्र में कहा गया है कि पंकज ने नियुक्ति के समय कक्षा आठ की मार्कशीट (सत्र 2014-15) प्रस्तुत की, जिसमें जन्मतिथि 13 अक्टूबर 1998 दर्ज है, जबकि सच्चाई यह है कि पंकज वर्ष 2014-15 में रामनरेश लवकुश इंटर कॉलेज, बारीघाट का हाईस्कूल छात्र था, जिसकी जन्मतिथि 16 नवंबर 2001 दर्ज है। इस आधार पर शिकायतकर्ता का कहना है कि नियुक्ति के समय पंकज नाबालिग था। आरोप है कि पंकज और उनकी माता पुष्पा देवी ने फर्जी मार्कशीट और टीसी बनवाकर खुद को बालिग दिखाया और सफाईकर्मी की नौकरी हासिल कर ली। शिकायतकर्ता का कहना है कि इस संबंध में कई बार अधिकारियों को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए गए, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।कृपा शंकर चौधरी ने चेतावनी दी है कि यदि इस बार भी कार्रवाई नहीं होती है तो वे सभी जिम्मेदार अधिकारियों को पार्टी बनाकर माननीय न्यायालय में वाद दाखिल करेंगे। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि पंकज कुमार और पुष्पा देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह का दुस्साहस न कर सके।

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Related Articles

Back to top button