उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़
मानदेय बढाये जाने की मुख्यमंत्री की घोषणा से शिक्षा मित्रों में प्रसन्नता

बस्ती से वेदान्त सिंह
बस्ती। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शिक्षा मित्रों का मानदेय बढाये जाने, कैश लेश सुविधा से जोड़ने की घोषणा से शिक्षा मित्रों में प्रसन्नता की लहर है। शनिवार को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ की बैठक लोहिया मार्केट स्थित शिविर कार्यालय पर जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि शिक्षा मित्र पिछले 8 वर्षो से अपने अधिकार, मानदेय बढाये जाने, शिक्षक के रूप में समायोजन की मांग को लेकर संघर्षरत है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने शिक्षा मित्रों से मिलकर उनकी समस्या जानने का प्रयास करने के साथ ही समाधान का आश्वासन दिया था। शिक्षक दिवस के दिन उन्होने शिक्षा मित्रों का मानदेय बढाये जाने, कैश लेश सुविधा से जोड़ने की घोषणा करके उदास, निराश हो चुके शिक्षकों मंें उम्मीद की किरण जगा दिया है। कहा कि निश्चित रूप से इसका लाभ शिक्षा मित्रों को मिलेगा। संघ शिक्षक के रूप में समायोजन तक अपना संघर्ष जारी रखेगा।
संघ के संरक्षक संजय यादव, मण्डल अध्यक्ष प्रवीन श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री की घोषणा पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये उम्मीद जतायी कि अति शीघ्र शासनादेश जारी कर इसे व्यवहारिक रूप से लागू कराया जायेगा।
बैठक में मुख्य रूप से जिला संगठन मंत्री संदीप कुमार सिंह, राजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, जिला महामंत्री दिनेश उपाध्याय, कोषाध्यक्ष असद जमाल, ब्लाक अध्यक्ष धर्मेन्द्र पाठक, प्रदीप चौधरी, रामेन्द्र श्रीवास्तव, राजेन्द्र श्रीवास्तव, सिराज अहमद, शिवश्ंाकर साहू, शिव कुमार चौधरी, राम प्रकाश वर्मा, भोला शुक्ल, राणा प्रताप सिंह, श्रवण यादव, राकेश उपाध्याय, भगौती भारती, सुशील कुमार चौधरी आदि शामिल रहे।