उत्तर प्रदेशदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़
इ. रूपेन्द्र श्रीवास्तव शिव सेना जिला प्रमुख, प्रतीक मिश्रा विद्यार्थी प्रमुख घोषित
शिवसेना संगठन की मजबूती पर जोर

बस्ती से वेदान्त सिंह
बस्ती। शनिवार को शिवसेना की बैठक प्रेस क्लब सभागार में युवा सेना प्रमुख नारायण पाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन के विस्तार पर चर्चा के साथ ही सर्व सम्मत से इ. रूपेन्द्र श्रीवास्तव को शिव सेना जिला प्रमुख और प्रतीक मिश्रा को विद्यार्थी सेना प्रमुख घोषित किया गया।
बैठक को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये राज्य उप प्रमुख डा. संतराम यादव ने कहा कि षड़यंत्रपूर्वक शिव सेना को दो भागों में विभाजित करा दिया गया किन्तु बाला साहब ठाकरे द्वारा गठित शिव सेना उद्धव ठाकरे के हाथें में सुरक्षित है। उन्होने युवा पीढी का आवाहन किया कि वे शिवसेना की मजबूती के लिये आगे आयें। उन्होने दवाओं की कालाबाजारी, कमीशनखोरी पर चिन्ता व्यक्त करते हुये कहा कि लोगों तक सस्ती, सुलभ चिकित्सा पहुंचनी चाहिये।
कार्यक्रम में प्रदेश सचिव संजय प्रधान, अयोध्या के युवा प्रमुख रजित ने कहा कि शिवसेना एक विचारधारा है और उस अनुरूप संगठन की मजबूती के साथ आगे बढना होगा। मुख्य रूप से राधेश्याम शुक्ल, विनोद मणि त्रिपाठी, अंकित कुमार, राघवेन्द्र प्रताप, अवनीश, बाबूराम, सचिन, राज, अमित, धु्रव, सोनू, सुभाष यादव, विशाल, अमन कुमार के साथ ही अनेक शिव सैनिक उपस्थित रहे।