खैरथल- तिजाराधर्मब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
सिहाली कलां में भव्य कलश यात्रा, उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

जयबीर सिंह ब्यूरो रिपोर्ट सिहाली कलां धाम (मुंडावर)
सिहाली कलां। धार्मिक उत्साह और आस्था का अद्भुत संगम उस समय देखने को मिला जब श्री श्री 1008 श्री कुंदन दास जी महाराज सिहाली कलां धाम एवं श्री ऋषि दास जी महाराज के सानिध्य में शुक्रवार को राधा कृष्ण मंदिर से एक भव्य कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ। श्री जगतगुरु स्वामी बालकादेवाचार्य जी महाराज ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा का आगाज किया।
इस कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाएं सिर पर कलश धारण कर पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुईं। पूरे गांव में भक्ति गीतों, जयकारों और ढोल-नगाड़ों की गूंज से वातावरण धर्ममय हो गया।
कलश यात्रा में अनेक संत महात्माओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इनमें रैनागिरी धाम से जगत गुरु स्वामी बालकादेवाचार्य जी, शेरपुर से महंत अशोक कौशिक जी, महंत कालूदास जी महाराज एवं महंत कृष्ण दास जी महाराज विशेष रूप से शामिल हुए।
यात्रा गांव की गलियों एवं मुख्य मार्गों से होते हुए मंदिर परिसर में पहुंची, जहां भक्ति संकीर्तन और धार्मिक अनुष्ठानों के साथ इसका समापन हुआ।
कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा और सभी ने इस ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन में भाग लेकर पुण्य लाभ अर्जित किया।