उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य
दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर से बाइक सवार दो व्यक्ति हुए गंभीर रूप से घायल

ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन
बस्ती। बुधवार की शाम उमरी बाग, मेडिकल कॉलेज रामपुर रोड,सदर,बस्ती के पास रवि कुमार पुत्र मनोज कुमार उम्र 23 वर्ष जो की देर शाम अपनी बाइक से रामपुर बस्ती अपने घर के लिए जा रहे थे,तभी घर जाते समय रास्ते में सामने से बाइक आ रही थी बाइक की आपस में भिड़ंत हो गई गए जिससे कि दोनों बाइक सवार के लोग घायल हो गए। दूसरे बाइक सवार घायल व्यक्ति मुजफ्फर हुसैन पुत्र मोहम्मद सिद्दीकी उम्र 38 साल भी गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद अभिषेक कुमार ने एंबुलेंस के लिए 108 नंबर पर कॉल करके घटनास्थल की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही 108 की एंबुलेंस UP32FG0702 के कार्यरत पायलट घनश्याम वर्मा एवं ईएमटी रंजीत कुमार बिना देर किये घटनास्थल के लिए की तरफ चल दिए और कुछ ही मिनट में घटनास्थल पर पहुंच गए और तत्काल घायलों को एंबुलेंस में शिफ्ट किया। रास्ते में घायलों की हालत गंभीर देखते हुए,ईएमटी रंजीत कुमार ने 108 कंट्रोल रूम में मौजूद ईआरसीपी डॉक्टर को दोनों घायल के बारे में जानकारी दी गई। रवि के सर एवं पैर में और मुजफ्फर हुसैन के हाथ में गंभीर चोट आई, जिसको ईएमटी रंजीत द्वारा ईआरसीपी डॉक्टर की सलाह पर एंबुलेंस में उपस्थित मेडिकल उपकरण एयर स्प्लिंट की मदद से हाथ को सही रखा और दोनों घायल का फर्स्ट एड द्वारा प्राथमिक उपचार और आवश्यक दवाओं का उपयोग करते हुए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ दोनों घायलों का इलाज चल रहा है।
Subscribe to my channel


