उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़
जिलाधिकारी ने किया केशवपुर गौशाला का आकस्मिक निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

बस्ती से वेदान्त सिंह
बस्ती, 03 सितंबर 2025।
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने विकास खण्ड हर्रैया के ग्राम केशवपुर स्थित गौशाला का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौशाला पंजिका का अवलोकन किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
गौशाला में वर्तमान समय में कुल 48 पशु मौजूद पाए गए। परिसर के चारों ओर बाउंड्रीवाल बनी हुई है तथा गौशाला को दो हिस्सों में विभाजित किया गया है। पहले हिस्से में बड़े पशु तथा दूसरे हिस्से में छोटे पशु रखे गए हैं। पशुओं के लिए अलग-अलग चारा खाने की हौदी और पानी की टंकी की व्यवस्था भी की गई है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने देखा कि बड़े पशुओं वाले हिस्से में छायादार वृक्षों का अभाव है तथा बने हुए टिन शेड पुराने हो चुके हैं। इस पर उन्होंने सुझाव दिया कि नए टिन शेड बाउंड्रीवाल के किनारे बनाए जाएं। साथ ही उन्होंने परिसर में छायादार वृक्ष लगाने और टिन शेड की मरम्मत कराकर निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
गौशाला में बन रहा भूसाघर भी निर्माणाधीन पाया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने शीघ्र कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।