देशब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थान
श्रीराम सेवा समिति ने आलमपुर गांव के सरकारी स्कूल को दिए पंखे, 200 बच्चों का फ्री बीमा कराया

संवाददाता अरुण कुमार शर्मा
श्रीराम सेवा समिति ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि वह जो कहती है, उसे धरातल पर करके भी दिखाती है। समाजसेवा की दिशा में लगातार कार्य कर रही समिति ने भिवाड़ी क्षेत्र के आलमपुर गांव स्थित राजकीय विद्यालय में एक सराहनीय पहल करते हुए विद्यालय में हाल ही में बने नए भवन के लिए 10 पंखे भेंट किए हैं। साथ ही स्कूल में पढ़ने वाले 200 बच्चों का मुफ्त बीमा भी कराया है, ताकि आपातकालीन स्थिति में यह सुरक्षा कवच उनके लिए सहायक सिद्ध हो सके।विद्यालय में गर्मी के कारण पढ़ाई में आ रही बाधा को दूर करने के उद्देश्य से यह पंखे प्रदान किए गए। विद्यालय प्रबंधन की ओर से समिति को बताया गया था कि बच्चों को भीषण गर्मी में नए भवन में पढ़ाई के दौरान पंखों की आवश्यकता महसूस हो रही है। इस पर समिति ने तुरंत सेवा कार्य को अंजाम दिया। समिति के सभी सदस्यों ने मिलकर यह सुनिश्चित किया कि बच्चों को बेहतर और आरामदायक वातावरण मिल सके। इस दौरान श्रीराम सेवा समिति के प्रधान विनीत सिसोदिया ने बताया कि समिति का उद्देश्य केवल सेवा करना है, और यह सेवा केवल धार्मिक या सांस्कृतिक आयोजनों तक सीमित नहीं है, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और समाज की बुनियादी ज़रूरतों में भी भागीदारी निभाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि आलमपुर का यह स्कूल समिति के लिए विशेष महत्व रखता है, और बीते कुछ वर्षों से समिति इस विद्यालय में विभिन्न माध्यमों से सहयोग करती आ रही है। 200 विद्यार्थियों का नि:शुल्क बीमा भी कराया। यह बीमा यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के सहयोग से किया गया है। बीमा के तहत विद्यार्थियों को किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में सुरक्षा मिलेगी, जिससे अभिभावकों को भी मानसिक शांति मिलेगी और छात्र अधिक आत्मविश्वास से आगे बढ़ सकेंगे। इस दौरान विनीत सिसोदिया, विनय पांडे, विनोद कपूर, चंद्रभान, कुलदीप मावर, महावीर मेहरा, अमित, संजय गुप्ता सहित काफी लोग मौजूद रहे।