उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़

ड्रोन कैमरे से भयभीत ग्रामीणों को पुलिस ने किया जागरूक

ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन

बस्ती -जनपद में ड्रोन संबंधित अफवाहों के संबंध में थाना मुण्डेरवा क्षेत्र के ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों व संभ्रान्त व्यक्तियो के साथ थाना मुण्डेरवा परिसर में ग्रामीणों के साथ विशेष बैठक आयोजित किया गया बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ओम प्रकाश सिंह के कुशल निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी रूधौली सुश्री स्वर्णिमा सिंह के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मुण्डेरवा प्रदीप कुमार सिंह द्वारा थाना स्थानीय परिसर मुण्डेरवा में जनपद में ड्रोन संबंधित अफवाहों के संबंध में थाना स्थानीय क्षेत्र के ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों व संभ्रान्त व्यक्तियो के साथ मीटिंग आयोजित कर उच्चाधिकारीओ से प्राप्त आदेशों /निर्देशों से अवगत कराया गया की जनपद में ड्रोन संबंधित अफवाहों पर ध्यान न देते हुए सतर्क रहे सुरक्षित व शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग हेतु अपील की गयी मुंडेरवा पुलिस का स्पष्ट संदेश। अफवाहों से बचें, कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का साथ दें

 

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Related Articles

Back to top button