उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़शिक्षासोनभद्रस्वास्थ्य
ब्रह्मनगर में नवीन योग कक्षा का हुआ शुभारंभ
योग साधकों को कराया गया योगाभ्यास, बताए गए योग के फायदे

ब्यूरो चीफ राम सुदीन, सोनभद्र
सोनभद्र। पतंजलि योग परिवार रॉबर्ट्सगंज इकाई सोनभद्र के कुशल मार्गदर्शक , संरक्षक , संयोजक, के मार्गदर्शन व पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी,भारत स्वाभिमान जिला महामंत्री सुनील कुमार चौबे ,पतंजलि किसान सेवा समिति जिला संगठन मंत्री मोहर देव पांडेय व महिला नगर अध्यक्ष देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में योग साधक भाई-बहनों के लिए वृहस्पतिवार को प्रातः 5:00 बजे, प्रमुख योग शिक्षक सुनील कुमार श्रीवास्तव के द्वारा नवीन योग कक्षा ब्रह्मनगर कम्हारी में दीप प्रज्वलन के साथ शुभारंभ किया गया। नवीन योग कक्षा की जिम्मेदारी संयुक्त रूप से शालिनी, छाया त्रिपाठी व अनिल कुमार तिवारी को दी गई है।
प्रमुख योग शिक्षक सुनील कुमार श्रीवास्तव द्वारा प्रातः कालीन योगाभ्यास के क्रम में ताड़ासन, वीरभद्र आसान, सूर्य नमस्कार, भस्त्रिका,कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, सिंहदहाण, उज्जायी के साथ लेटने वाला अभ्यास भी कराया गया तथा योग से होने वाले लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी गई।
पतंजलि योग परिवार के पदाधिकारीयों द्वारा शालिनी तिवारी व अनिल तिवारी को अंग वस्त्र,योग संदेश के साथ परम पूज्य स्वामी जी का बैनर देकर सम्मानित किया गया। तथा नियमित योग कराकर जन-जन को लाभान्वित करने के लिए प्रेरित किया गया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से चंद्र बहादुर सिंह, नागेंद्र नाथ चौबे , श्रीनारायण पाठक, आर्या तिवारी ,कमरुद्दीन निशा, शीला देवी ,कुलशेखर तिवारी, राजेश समेत काफी भाई-बहन उपस्थित रहे।