खेलब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थान

भिवाड़ी की कुडो टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए तैयार

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा

 

जोधपुर में 2 से 8 सितम्बर 2025 तक होने जा रही 12वीं राज्य स्तरीय कुडो प्रतियोगिता में भिवाड़ी की कुडो टीम अपने दमखम का प्रदर्शन करेगी।

भिवाड़ी की कूडो स्पोर्ट्स एकेडमी, थड़ा के खिलाड़ी लगातार खेल जगत में नई ऊँचाइयाँ हासिल कर रहे हैं। टीम ने पहले भी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक जीते हैं। प्रशिक्षकों और अभिभावकों का कहना है कि खिलाड़ी इस बार भी कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ मैदान में उतरेंगे और भिवाड़ी का नाम रोशन करेंगे।

कूडो अलवर के अध्यक्ष आनंद कुमार, सचिव नीरज मंदार एवं टीम मैनेजर शिखा ने बताया कि खिलाड़ियों ने लंबे समय से कठिन अभ्यास किया है और इस बार उत्कृष्ट प्रदर्शन की पूरी संभावना है।

👉 भिवाड़ी से प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी

सीनियर वर्ग: आदर्श, अभिषेक, जीत राम, नीरज, चंदन, अनिल कुमार (GST & कस्टम, हैदराबाद में कार्यरत)

U-21 वर्ग: हवा सिंह, नितिन, भावेश कुमार पांडेय, आराध्या राव

जूनियर वर्ग: तनिष्क, प्रतीक, निश्चल, वंशिका, विजयल, वृंदा सोनी, सृष्टि, प्रियाग, श्रेया, चिराग, शौर्य, सूर्या, दिव्यांशी, लैविश, नैन्सी, गौरव राज, दक्ष, बानी, उत्तम, रणवीर, भानु

सब-जूनियर वर्ग: संस्कृति, कार्तिक, भाविका, नवनीत, कार्तिक शर्मा, ऋषभ, लक्षराज, सनाया, रियान्श, सुक्रिति, प्रिंस, आरव, खुशी पालीवाल

खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को उम्मीद है कि इस बार भिवाड़ी की टीम न केवल पदक जीतेगी बल्कि प्रदेश स्तर पर अपनी अलग पहचान भी बनाएगी।

 

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button