उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़शिक्षा
परिषदीय विद्यालयों के लाखों छात्रों को दिलाया पंच संकल्प
हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान का दिया संदेश

बस्ती से वेदान्त सिंह
बस्ती। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की पहल पर सोमवार को शासकीय, अशासकीय और परिषदीय विद्यालयों में ‘हमारा विद्यालय, हमारा स्वाभिमान’ पंच संकल्प कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह जानकारी देते हुये महासंघ के जिलाध्यक्ष डॉ. अरविन्द कुमार निषाद ने बताया कि जनपद के लगभग 1700 विद्यालयों में 5800 शिक्षक और शिक्षा मित्र, अनुदेशकों ने एक लाख पांच हजार छात्रों को पंच संकल्प दिलाया। इन संकल्पों में विद्यालयों को स्वच्छ, अनुशासित, हरित और प्रेरणास्पद बनाने, सम्पत्ति, समय और संसाधनों को राष्ट्रधन मानते हुये उनका विवेकपूर्ण उपयोग आदि शामिल रहा।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से महासंघ जिलाध्यक्ष डॉ. अरविन्द कुमार निषाद ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता के लिये बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार त्रिपाठी का विशेष योगदान रहा। अनेक जन प्रतिनिधियों ने पंच संकल्प कार्यक्रम में हिस्सा लेकर छात्रों को पंच संकल्प से परिचित कराया। कहा कि छात्रों में कार्यकम यह संदेश देने में सफल रहा कि उनका विद्यालय सबसे अच्छा है और विद्यालय को श्रेष्ठ बनाने में सामुहिकता आवश्यक है।
‘हमारा विद्यालय, हमारा स्वाभिमान’ कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में खण्ड शिक्षाधिकारी विनोद त्रिपाठी, अशोक कुमार, धीरेन्द्र त्रिपाठी, बडकऊ वर्मा के साथ ही महासंघ के कुंवर राकेश प्रताप सिंह, विनय प्रकाश श्रीवास्तव, अटल बिहारी गौड़, डॉ. अंगद पाण्डेय, नीलम पाण्डेय, डॉ. दुर्गा प्रसाद सिंह, अमरेन्द्र चौधरी, राजकुमार प्रजापति, रमेश शुक्ल आदि ने योगदान दिया।