LIVE TVउत्तर प्रदेशखेलबस्तीब्रेकिंग न्यूज़शिक्षा
जनपद स्तरीय कलारीपयट्टू प्रतियोगिता में जनता इंटर कॉलेज पोखरा बाजार बना चौंपियन

बस्ती से वेदान्त सिंह
बस्ती। जनपद स्तरीय कलारीपयट्टू प्रतियोगिता का आयोजन जनता इंटर कॉलेज पोखरा बाजार के प्रांगण में सोमवार को किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के संरक्षक अष्टभुजा पाण्डेय सोनू ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलित कर तथा खेल ध्वज फहराकर किया। आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में समस्त अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण और बैज लगाकर किया गया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। प्रतियोगिता में 17 एवं 19 वर्ष आयु वर्ग की बालक एवं बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। सीनियर बालक वर्ग कलात्मक विद्या में झिनकू लाल त्रिवेणी राम चौधरी इंटर कॉलेज कलवारी के करन प्रथम, इसी विद्यालय के अजय निषाद द्वितीय तथा जनता इंटर कॉलेज पोखरा बाजार के दीपांशु तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग में जनता इंटर कॉलेज पोखरा बाजार के शमशाद रजा प्रथम, विपिन द्वितीय तथा सर्वेश तृतीय स्थान पर रहे। शस्त्र चालन विद्या के विभिन्न भार वर्ग में कलवारी के करन, पोखरा बाजार के सहबान अली, मोहम्मद आरिफ तथा मोहम्मद अशरफ प्रथम तथा कलवारी के अजय निषाद, जिशान अली, शिवेंद्र मौर्य, द्वितीय स्थान पर रहे। जनता इंटर कॉलेज पोखरा बाजार ओवरआल चौंपियन तथा झिनकू लाल त्रिवेणी राम चौधरी इंटर कॉलेज कलवारी द्वितीय स्थान पर रहा। सभी विजेता बच्चों को शील्ड एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक शारीरिक शिक्षक प्रभाकर रंजन ओझा की देखरेख में प्रतियोगिता संपन्न हुई। निर्णायक के रूप में जिला क्रीड़ा सचिव अमित यादव, अजय कुमार वर्मा, माता प्रसाद त्रिपाठी और रमेश चंद्र गुप्ता रहे।
इस अवसर पर लालजी द्विवेदी, सूर्य प्रकाश मौर्य, रमेश श्रीवास्तव, राजकुमार दुबे, मनोज कुमार त्रिपाठी, पूर्व प्रधानाचार्य परमात्मा प्रसाद चौधरी, रामतेज पाठक ,रमेश कुमार नायक, सूर्यनाथ पाण्डेय, सुशीला, खुशबू सहित आदि उपस्थित रहे।