अपराधउत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़
होमगार्ड पति से जान का खतराः पत्नी ने एसपी से किया कार्रवाई की मांग

बस्ती से वेदान्त सिंह
बस्ती। विवाहिता पत्नी को होमगार्ड पति से जान का खतरा है। नगर थाना क्षेत्र के सराय निवासिनी कलावती पत्नी जंग बहादुर ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर अपने जान माल की रक्षा कराने के साथ ही होम गार्ड पति के विरूद्ध कार्रवाई की मांग किया है।
एसपी को दिये पत्र में कलावती पत्नी जंग बहादुर ने कहा है कि बचपन में ही उसका विवाह जंग बहादुर के साथ हुआ, उसकी दो पुत्रियां हैं जो अपने ससुराल में रह रही है। उसका पति होमगार्ड पद पर तैनात है और लालगंज थाना क्षेत्र की सेल्हरा निवासी एक महिला से अवैध सम्बन्ध हैं। वह जिला जेल के पास किराये का मकान लेकर उसे अपनी पत्नी के रूप में रखता है। विरोध करने पर आये दिन कलावती को मारता पीटता है। गत 28 अगस्त की रात्रि में जंगबहादुर ने अपनी पत्नी कलावती को बुरी तरह से मारा पीटा और जान से मारने की कोशिश किया। कलावती ने पत्र में कहा है कि उसका पति उसकी हत्या कर जेवर आदि अवैध सम्बन्ध वाली महिला पुष्पा को देकर उसे घर में रखना चाहता है। कलावती ने मामले की जांच कर होम गार्ड पति से अपनी जान की रक्षा कराने और उसके विरूद्ध कार्रवाई की मांग किया है।