ब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थानव्यापारस्वास्थ्य
मृदुल क्लीनिक एण्ड अल्ट्रासाउण्ट सेन्टर का शुभारम्भ हुआ

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा
भिवाड़ी, 1 सितंबर : भिवाड़ी के पास टपूकड़ा झिवाना चौक पर मृदुल क्लीनिक एण्ड अल्ट्रासाउण्ट सेन्टर की संचालक डॉक्टर मनीषा यादव MBBS, MS (OBGYN) स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ पूर्व चिकित्सक SMS हॉस्पिटल, जयपुर और डॉक्टर नवीन यादव MBBS (Family Physican)पूर्व चिकित्सक नलहड़ मेडिकल कॉलेज , नूंहू ने बताया कि की आज सुबह 10 :15 बजे करीब मुख्य अतिथि जय प्रकाश यादव (प्रधान पंचायत समिति तिजारा) , श्रीमती पूजा गर्ग ( चेयरमैन नगर पालिका टपूकड़ा ) व विशिष्ट अतिथि मामन सिंह यादव ( पूर्व विधायक ) , संदीप यादव (पूर्व विधायक ), ईमरान खाँन , टीटू जाटव(पूर्व प्रधान) ने फीता काटकर मृदुल क्लीनिक एण्ड अल्ट्रासाउण्ट सेन्टर का शुभारम्भ किया | डॉक्टर मनीषा यादव ने बताया की समय समय पर ग़रीब परिवारों के लिए फ्री मेडिकल चेकअप किया जाएगा | और इसमें डिलीवरी , सर्ज़री , अल्ट्रासाउण्ड , DNC, OPD की सुविधा और सामान्य दवाइयों के मेडिकल की सुविधा दी जाएगी | इस मौके पर रॉकी सरपंच (ततारपुर ), राजेश यादव (सरपंच प्रतिनिधि ) मंगतूराम (पूर्व सरपंच ), नीरज यादव ,सत्यनारायण ,नरेन्द्र यादव ,ओमप्रकाश ,शोकीन ,अमजद ,मुब्बी, शेर मोहम्मद , मनोज यादव ,सुभाष यादव आदि सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे |