बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराजस्थानव्यापार

राजस्थान के वन और पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा का लघु उद्योग भारती बालोतरा दौरा

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

बालोतरा (राजस्थान):

राजस्थान के वन और पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा ने बालोतरा स्थित लघु उद्योग भारती के नव निर्मित भवन का अवलोकन किया। इस अवसर पर लघु उद्योग भारती बालोतरा अध्यक्ष श्री महेन्द्र जी श्रीश्रीमाल ने माननीय मंत्रीजी का भव्य स्वागत किया। प्रकाश जी श्रीश्रीमाल ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया जिसको मंत्रीजी ने सहृदय सराहा। माननीय मंत्री जी के साथ उपस्थित पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री कैलाश जी चौधरी, पचपदरा विधायक श्री अरुण जी चौधरी, सिवाना विधायक श्री हमीर सिंह जी भायल, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री भारत जी मोदी का लघु उद्योग भारती द्वारा पौधा भेंट करके स्वागत किया गया।

RO, RPCB Balotra श्री दीपक जी तंवर, RM, RIICO Balotra श्री सुशील जी कठिहार, CETP अध्यक्ष श्री रूपचन्द जी सालेचा, लघु उद्योग मण्डल अध्यक्ष श्री जसवंत जी गोगड भी उपस्थित रहे।

श्री शान्तिलाल जी बालड द्वारा प्रदूषण नियंत्रण के लिए एक समान राष्ट्रीय नीति की सिफारिश की गई। उन्होंने बताया कि राजस्थान को इस नीति के माध्यम से अन्य राज्यों के मुकाबले अधिक प्रतिस्पर्धात्मक बनाया जा सकता है। इसके अलावा, उन्होंने यह सुझाव दिया कि treated पानी को कच्छ की खाड़ी तक पाइपलाइन के माध्यम से पहुँचाया जाए। इस परियोजना को केंद्रीय सरकार, राजस्थान सरकार और उद्योग निकायों के संयुक्त उपक्रम के रूप में लागू किया जा सकता है।

इसके अतिरिक्त, श्री बालर ने यह सुझाव दिया कि उद्योग संचालित करते समय पहली बार प्रदूषण संबंधित नियमों में त्रुटि होने पर उद्योग की बिजली सप्लाई काटने के बजाय उन्हें एक वित्तीय जुर्माना लगाया जाए, ताकि उद्योग अपनी गलतियों को सुधार सके।

मंत्री श्री संजय शर्मा ने इन सभी सुझावों को स्वीकार किया और सरकार की ओर से हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने लघु उद्योगों के लिए राजस्थान में बढ़ते व्यापारिक अवसरों के बारे में भी सकारात्मक विचार व्यक्त किए। मंत्री ने यह भी कहा कि यह कदम राजस्थान को उद्योगों के लिए एक आदर्श राज्य बना सकता है।

इसके बाद, मंत्री श्री संजय शर्मा ने लघु उद्योग भारती के सदस्यों और उद्योग प्रतिनिधियों को उनके स्वागत और सम्मान के लिए धन्यवाद दिया और उनके प्रयासों को सराहा, जो वे राजस्थान में व्यापारिक विकास के लिए कर रहे हैं।

मंच संचालन लघु उद्योग भारती उपाध्यक्ष श्री सिद्धार्थ जी माहेश्वरी द्वारा किया गया एवं सचिव श्री अविनाश जी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर लघु उद्योग भारती बिठूजा अध्यक्ष श्री मुकेश जी गोयल,पूर्व अध्यक्ष लघु उद्योग भारती बालोतरा प्रवीण जी महाजन, लघु उद्योग भारती बालोतरा उपाध्यक्ष श्री नरेन्द्र जी छाजेड, कोषाध्यक्ष श्री नखतमलजी, सह सचिव श्री विजय जंदल, श्री रामेश्वर जी भुतडा, श्री संजय जी छाजेड़, श्री संदीप जी ओस्तवाल, CETP उपाध्यक्ष श्री रामकिशन जी गर्ग सचिव श्री नरेन्द्र जी आदि उपस्थित रहे।

 

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button