उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य

बीमारी को दावत दे रहा परसुरामपुर ब्लाक परिसर में स्थित गंदगी से भरा शौचालय

दूसरों को स्वच्छता की सीख देने वाले बी0डी0ओ0 परसुरामपुर विनोद कुमार सिंह शौचालय की गंदगी से बने अंजान -स्वच्छता की मद में बहाया जाने वाला लाखों का बजट कौन हजम कर रहा बना अहम प्रश्न

ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन

 

     बस्ती – परसुरामपुर ब्लाक परिसर में स्थित गंदगी से भरा शौचालय ब्लाक में चल रहे स्वच्छता कार्यक्रम व खण्ड विकास अधिकारी विनोद कुमार सिंह की कलई खोलने के लिए काफी है । प्रतिवर्ष लाखों – लाखों का बजट जो स्वच्छता के मद में बहाया जा रहा है वह कहाँ जा रहा है जाँच व कार्यवाही का विषय बना हुआ है।

      मिली जानकारी के अनुसार विकास खण्डों द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अभियान के नाम पर प्रतिवर्ष भारी भरकंप बजट खारिज किया जा रहा है परन्तु धरातल पर स्वच्छता की सच्चाई किसी से छिपी नहीं है । स्वच्छता को मुँह चिढ़ाने वाला एक ताजा मामला जनपद के परसुरामपुर विकास खण्ड में स्थित गंदगी से भरे शौचालय का आया है जो विकास खण्ड परसुरामपुर में चल रहे स्वच्छता कार्यक्रम व खण्ड विकास अधिकारी विनोद कुमार सिंह के द्वारा चलाए जा रहे विकास एवं स्वच्छता कार्यक्रमों की पोल चिल्ला – चिल्ला कर पोल खोल रहा है। यद्यपि खण्ड विकास अधिकारी विनोद कुमार सिंह द्वारा सोशल मीडिया पर फोटो डालकर वाहवाही लूटी जाती है पर असली विकास का गवाह ब्लाक परिसर का गंदा शौचालय है । ब्लाक परिसर का गंदा शौचालय इस बात का गवाह है कि पूरे विकास खण्ड में खण्ड विकास अधिकारी द्वारा विकास व स्वच्छता की योजनाएं इसी प्रकार चल रही हैं ।

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Related Articles

Back to top button