खैरथल- तिजाराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानशिक्षा

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 से सम्मानित होंगी प्राचार्या नीलम यादव

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा

 

 खैरथल-तिजारा जिले के सरकारी गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, टपूकड़ा की प्राचार्या नीलम यादव को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट शासन और नेतृत्व कार्यों के लिए राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया जाना है। नीलम यादव ने 1993 में शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापक के रूप में अपनी सेवाएँ प्रारंभ कीं, इसके बाद 2004 से 2015 तक उन्होंने व्याख्याता पद पर कार्य किया और वर्ष 2015 से विद्यालय की प्राचार्या के रूप में नेतृत्व संभाल रही हैं।

विद्यार्थियों का सर्वगीण विकास इनकी प्राथमिकता रहा है.उनके नेतृत्व में विद्यालय में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए उन्होंने स्वयं कक्षाएं लेते हुए होंडा CSR के सहयोग से डिजिटल लैब और स्मार्ट कक्षा की स्थापना की। साथ ही Honda CSR के सहयोग से विद्यालय के संसाधनों में अभूतपूर्व कायापलट हुआ। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के माध्यम से विद्यालय की छात्राओं ने न केवल लगातार असाधारण परिणाम हासिल किए हैं बल्कि विभिन्न सह शैक्षिक गतिविधियों के द्वारा क्षेत्र में विशेष पहचान बनाई है। नीलम यादव की उपलब्धियाँ प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button