अपराधउत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़

देह व्यापार में सम्मिलित दो और आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ब्रेकिंग बस्ती…………

देह व्यापार में सम्मिलित दो और आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

सीओ सदर सतेंद्र भूषण तिवारी ने किया खुलासा।

अभियुक्त मान सिंह और राहुल चौधरी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

मुख्य सरगना ज्ञानमती को पुलिस ने पहले ही कर लिया था गिरफ्तार।

विवेचना के आधार पर दो और आरोपियों की हुई गिरफ्तारी।

बड़े पैमाने पर बैरियहवां स्थित मकान में देह व्यापार का धंधा हो रहा था संचालित।

सरगना ज्ञानमती की गिरफ्तारी के बाद क्षेत्रवासी ले रहे हैं अब चैन की सांस,पुलिस की हो रही है प्रशंसा।

गिरफ्तार करने वाले टीम में सिविल लाइन चौकी इंचार्ज अजय सिंह,रौता चौकी इंचार्ज अरविंद राय रहे मौजूद।

कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित रौता चौकी के पास बैरिहंवा मोहल्ले की है पूरी घटना।

संवाददाता अवधेश यादव

Awdesh Yadav

Reporter Basti District

Awdesh Yadav

Reporter Basti District

Related Articles

Back to top button