अपराधबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
खाजूवाला पुलिस की बड़ी सफलता : चोरी के 15 मोबाइल फोन बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर से डॉ राम दयाल भाटी
बीकानेर, 25 अगस्त।
पुलिस थाना खाजुवाला ने चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 15 एंड्रॉयड मोबाइल फोन व 15 चार्जर बरामद किए गए हैं।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बीकानेर श्री कावेन्द्र सिंह सागर (IPS) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री कैलाश सिंह सांदू (RPS) के निर्देशानुसार, वृताधिकारी खाजुवाला श्री अमरजीत चावला के सुपरविजन तथा थानाधिकारी खाजुवाला के निर्देशन में की गई।
पुलिस टीम में सउनि महेंद्र सिंह, हैड कानि धारासिंह, कानि अमरजीत सिंह शामिल रहे, जिन्होंने मेहनत और लगन से जांच करते हुए यह सफलता अर्जित की।
पुलिस ने जानकारी दी कि मुकदमा नंबर 251 दिनांक 21.08.2025 धारा 331(4), 305(क) बीएनएस 2023 के तहत दर्ज मामले में आरोपी लेखराज पुत्र हुकमाराम (उम्र 26 वर्ष), जाति नायक, निवासी वार्ड नंबर 05, थाना अनूपगढ़, जिला श्रीगंगानगर, हाल निवासी खारा, थाना जामसर, जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया गया है।
फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके अन्य साथियों के बारे में सुराग जुटाए जा रहे हैं। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान अन्य चोरी की वारदातों का भी खुलासा होगा।