अपराधबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

जसरासर पुलिस की बड़ी सफलता : 7 माह से फरार एनडीपीएस एक्ट का आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर से डॉ राम दयाल भाटी

 

बीकानेर, 25 अगस्त 2025।

एरिया डॉमिनेशन अभियान के तहत जसरासर थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 7 माह से फरार अवैध मादक पदार्थ सप्लायर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

मामला 5 जनवरी 2025 का है, जब देशनोक थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी प्रकरण में आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। बाद में इस प्रकरण का अनुसंधान उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार जसरासर थाना अधिकारी उप निरीक्षक संदीप कुमार को सौंपा गया। उस समय गिरफ्तार किए गए आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था, जबकि मुख्य सप्लायर मनोज गोदारा फरार हो गया था।

लगातार निगरानी और तलाश के बाद आज दिनांक 25 अगस्त 2025 को जसरासर पुलिस टीम ने फरार सप्लायर मनोज गोदारा पुत्र हंसराज, उम्र 24 वर्ष, निवासी बरसिंहसर थाना देशनोक, जिला बीकानेर को गिरफ्तार कर लिया।

यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज श्री हेमन्त शर्मा (आईपीएस), जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर श्री कावेन्द्र सिंह सागर (आईपीएस), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री कैलाश सिंह सांदू (आरपीएस) के निर्देशन तथा वृत्ताधिकारी नोखा श्री हिमांशु शर्मा (आरपीएस) की सुपरविजन में की गई।

आरोपी से पूछताछ एवं आगे की जांच जारी है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम:

उप निरीक्षक संदीप कुमार, थाना अधिकारी जसरासर

कॉन्स्टेबल सुमित (1382), थाना जसरासर

कॉन्स्टेबल बलवान (939), थाना जसरासर

 

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Related Articles

Back to top button