देशधर्मबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

गंगाशहर निवासी तपस्विनी बहन श्रीमती तारादेवी बैद की तपस्या का 43वां दिन

बीकानेर से डॉ राम दयाल भाटी

 

गंगाशहर।

परम पूज्य आचार्य प्रवर महाश्रमण जी के मंगल आशीर्वाद तथा गंगाशहर में विराजित उग्रविहारी तपोमूर्ति मुनि श्री कमलकुमार जी, समस्त सहवर्ती संतवृंद, सेवा केन्द्र व्यवस्थापिका साध्वी श्री विशदप्रज्ञा जी, साध्वी श्री लब्धियशा जी एवं सेवा केन्द्र में विराजित समस्त चरित्रात्माओं की सद्प्रेरणा से गंगाशहर निवासी तपस्विनी बहन श्रीमती तारादेवी बैद, धर्मपत्नी श्री विजय कुमार बैद, अपनी तपस्या को निरंतर आगे बढ़ा रही हैं।

आज उनका तप का 43वां दिन है। तपस्विनी बहन ने अपने दृढ़ मनोबल, अटूट इच्छाशक्ति और परिवारजन के सहयोग से यह साधना पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण भाव से निभाई है।

इस अवसर पर परिवार और समाजजन ने उनकी तपस्या को नमन करते हुए मंगलकामनाएँ प्रेषित कीं।

तपस्विनी बहन के परिवार से भी तेरापंथ धर्म संघ में कई दीक्षित संत-समाज की शोभा बढ़ा रहे हैं, जिनमें उग्रविहारी तपोमूर्ति मुनि श्री कमलकुमार जी स्वामी (जेठ जी), शासन श्री साध्वी श्री सोमलता जी (ननद) तथा साध्वी श्री विनम्रयशा जी (जेठानी) प्रमुख हैं।

साता रहने से आगे बढ़ने के भाव को धारण करते हुए बहन श्रीमती तारादेवी बैद अपनी तपस्या की यात्रा को निरंतर गति दे रही हैं।

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Related Articles

Back to top button