उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़
जिलाधिकारी ने उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र का किया आकस्मिक निरीक्षण

बस्ती से वेदान्त सिंह
बस्ती, 25 अगस्त 2025।
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज कार्यालय उपायुक्त उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित पंजिका का अवलोकन किया, जिसमें पाया गया कि कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हैं, केवल एक कार्मिक आकस्मिक अवकाश पर था।
उपायुक्त कक्ष में लगाए गए सीसी कैमरों का भी जिलाधिकारी ने अवलोकन किया और जानकारी दी गई कि इनके माध्यम से विभागीय योजनाओं की जूम मीटिंग व वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जाती है। चूंकि इस कार्यालय में निवेशकों का लगातार आगमन होता है, इसलिए जिलाधिकारी ने इसे और अधिक बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने टैबलेट वितरण की प्रगति के बारे में जानकारी ली। इस पर उपायुक्त ने बताया कि आगामी दो दिनों के भीतर शत-प्रतिशत वितरण कर दिया जाएगा।
उन्होंने यह भी देखा कि परामर्श कक्ष में मुख्यमंत्री युवा खेलों की रिजेक्टेड सूची का सत्यापन किया जा रहा है तथा वरिष्ठ लिपिक कक्ष में निष्प्रोज्य आलमारी रखी हुई है। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि निष्प्रोज्य आलमारी को शीघ्र नीलाम कराया जाए, मुख्यमंत्री युवा खेलों की रिजेक्टेड सूची का सत्यापन बैंक से कराया जाए और जीपीएफ पासबुक को अद्यतन किया जाए।
इस दौरान संबंधित अधिकारीगण भी निरीक्षण में उपस्थित रहे।