उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़
डिजिटल क्राप सर्वे योजना में सुधार के लिये कृषि सेवा संघ पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन

बस्ती से वेदान्त सिंह
बस्ती । सोमवार को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद से सम्बद्ध अधीनस्थ कृषि सेवा संघ पदाधिकारियों ने अध्यक्ष अभिषेक सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन कर डिजिटल क्राप सर्वे योजना में बनाई गई व्यवस्था के विरोध में जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी सदर को सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि डिजिटल क्राप सर्वे योजना की व्यवस्था के अनुसार डिजिटल क्राप सर्वे के लिये मूल रूप से कृषि विभाग को उत्तरदायी बनाया गया है जबकि कार्य की प्रकृति विशुद्ध रूप से राजस्व विभाग के अन्तर्गत लेखपालों के कार्य दायित्वों के अनुरूप है । इस कारण योजना की प्रगति एवं कृषकों को पी०एम० किसान निधि के साथ-साथ विभागीय योजनाओं के लाभ में अनावश्यक रूप से विलम्ब होता है और कृषि विभाग के कर्मचारियों को उच्चाधिकारियों के रोष का सामना करना पड़ता है। इसे व्यवहारिक बनाया जाय।
ज्ञापन सौंपने के बाद राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद अध्यक्ष मस्तराम वर्मा, कार्यवाहक अध्यक्ष राम अधार पाल ने कहा कि डिजिटल क्राप सर्वे कार्य में आ रही व्यवहारिक बाधाओं को दूर कराया जाय और शासन स्तर पर पहल कर कृषि विभाग कर्मचारियों से उनका ही कार्य लिया जाय। जो कार्य राजस्व कर्मियों से सम्बंधित है उसका निस्तारण लेखपालों से ही कराया जाय जिससे जनता को अनावश्यक रूप से परेशान न होना पड़े। परिषद के मंत्री तौलू प्रसाद ने कहा कि नीतिगत निर्णय हेतु शासन स्तर पर पत्राचार कराकर समस्याओं का हल निकाला जाय।
डीएम को सम्बोधित ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से अधीनस्थ कृषि सेवा संघ के मंत्री दिलीप चौधरी मंत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय वर्मा, मण्डल मंत्री सूरज वर्मा मण्डल संगठन मंत्री दीनानाथ मिश्र के साथ ही राम कृष्ण शुक्ल प्रदीप चौधरी, शिवपाल यादव, सचिन पाण्डेय अध्यक्ष मिनीस्ट्रीयल सर्विस एसोसिएशन, हरिलाल, सुनील, योगेन्द्र, क्षितिज, विजय, मुकेश, अमित, अरूण, नरेन्द्र, सदानन्द, शिवानी, सूरज, आनन्द, पवन के साथ ही अनेक संगठनों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।