खैरथल- तिजारादेशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने शेरपुर में सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास, खैरथल को बनाएंगे मैन्युफैक्चरिंग हब

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा
खैरथल-तिजारा, 24 अगस्त। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने रविवार को शेरपुर स्थित बाबा मोहनराम मंदिर में दर्शन कर क्षेत्र को कई विकास कार्यों की सौगात दी। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं के अंतर्गत दो महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
पहली परियोजना में लाडपुर से शेरपुर तक सड़क के डामरीकरण किया जाएगा, जिस पर 120 लाख रुपये व्यय होंगे। वहीं दूसरी परियोजना में शेरपुर से गैलपुर वाया जोड़ियां, चावण्डी, भौकर तक सड़क चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण किया जाएगा, जिसके लिए 1750 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
मंत्री यादव ने कहा कि खैरथल-तिजारा जिले को भर्तृहरि नगर के रूप में विकसित कर इसे मैन्युफैक्चरिंग का प्रमुख केंद्र बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि किशनगढ़ बास, कोटकासिम, मुंडावर, तिजारा और भिवाड़ी के समग्र विकास के लिए खैरथल को केंद्र में रखा गया है।
क्षेत्र में अब तक ढाई सौ करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं। साथ ही मेवात क्षेत्र के लिए विशेष विकास फंड और खैरथल से ORB तक 50 करोड़ रुपये की परियोजनाएं भी स्वीकृत हो चुकी हैं। इसके अतिरिक्त किशनगढ़ बास में 71 करोड़ रुपये की लागत से पेयजल योजना और यमुना लिंक प्रोजेक्ट के तहत 5000 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया गया है, जिससे गांवों में पेयजल की समस्या दूर होगी।
*रोजगार और स्किल डेवलपमेंट को बढ़ावा*
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में रोजगार सृजन के लिए फैक्ट्रियों की स्थापना की जा रही है तथा युवाओं को सक्षम बनाने के लिए आईटीआई शुरू की गई है। ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में खेल व लाइब्रेरी सुविधाओं को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।
मंत्री श्री यादव ने भिवाड़ी और खैरथल के एमएसएमई को भारत के मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में विकसित करने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने बताया कि इसके लिए BIDA से BDA का गठन किया गया है, जो विकास कार्यों की गति को और तेज करेगा।
*सनातन धर्म और चंद्रयान पर गर्व*
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भारत सरकार सनातन धर्म के प्रति समर्पित है। चंद्रयान मिशन का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि चांद पर उतरने वाली जगह का नाम ‘शिव शक्ति’ रखा गया है, जो देश के लिए गौरव का प्रतीक है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक रामहेत यादव, जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, कोटकासिम प्रधान संता देवी, नगरपालिका चेयरमैन ओमप्रकाश सैनी, पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार, उपखंड अधिकारी रेखा यादव, महंत अशोक कौशिक, भाजपा मंडल अध्यक्ष यशपाल शर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।