अपराधब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थान

टपूकड़ा पुलिस ने सोनू हत्याकांड का किया राजफाश, थानाधिकारी राजीव शर्मा की सराहना

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा

 

भिवाड़ी से खबर

भिवाड़ी जिले के टपूकड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम दांगनहेड़ी में 21 अगस्त की रात हुए सोनू शर्मा हत्याकांड का खुलासा टपूकड़ा पुलिस ने कर बड़ी सफलता हासिल की है। इस पूरे मामले में थानाधिकारी राजीव शर्मा की नेतृत्व क्षमता और पुलिस टीम की सतर्कता की ग्रामीणों ने खुलकर प्रशंसा की।

घटना की जानकारी मृतक के भाई महेंद्र ने दी थी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। एफएसएल टीम, डॉग स्क्वॉड और एमओबी टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए। थानाधिकारी राजीव शर्मा ने सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से अवलोकन किया और आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की। इसी दौरान मृतक के भाई को सूचना देने वाले राजवीर उर्फ जैला पर शक गहराया। गहन पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि शराब के नशे में विवाद के दौरान उसने सोनू शर्मा को पत्थर व मारपीट से गंभीर चोटें पहुंचाई थीं, जिससे उसकी मौत हो गई। बाद में शक से बचने के लिए वही खुद मृतक के भाई को सूचना देने पहुंचा।

पुलिस ने आरोपी राजवीर उर्फ जैला पुत्र रामफल गुर्जर, निवासी चौलाई की ढाणी, ग्राम बुरहेड़ा थाना खुशखेडा को गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी राजीव शर्मा के साथ हैडकांस्टेबल सुरेंद्र कुमार, दिनेश कुमार, कांस्टेबल हुकम सिंह, मनोज, अंकुर व प्रदीप की भूमिका भी सराहनीय रही।

थानाधिकारी राजीव शर्मा की सतर्कता और तेज कार्रवाई से मात्र कुछ ही दिनों में हत्या का राजफाश हो सका। क्षेत्रवासियों ने टपूकड़ा पुलिस की तत्परता और निष्ठा की जमकर सराहना की।

 

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button